फुजीफिल्म इंडिया ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सर्वोदय अस्पताल में पहली बार ‘स्मार्ट’ एमआरआई मशीन लगाई
ग्रेटर नोएडा, 7 अगस्त, 2023: हेल्थकेयर में यादगार नए प्रयोगों के लिए प्रसिद्ध फुजीफिल्म इंडिया ने अब नई एमआरआई मशीन एकीलोन स्मार्ट 1.5 टेस्ला मशीन पहली बार लगाने की घोषणा की है। इसे ग्रेटर नोएडा वेस्ट (नोएडा एक्सटेंशन) के सर्वोदय अस्पताल में लगाया गया है। इस अवसर पर जापान के राजदूत के सचिव श्री युता यामाशिता, फुजीफिल्म इंडिया के एमडी श्री कोजी वाडा और सर्वोदय अस्पताल, ग्रेनो वेस्ट के डायरेक्टर श्री दिव्याणु गुप्ता और इसी अस्पताल के यूनिट हेड श्री मानव अरोड़ा उपस्थित थे। इस दौरान एक प्रेस-कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन किया गया, जिसमें रेडियोलॉजिस्ट्स एवं अन्य डॉक्टर्स ने इस प्रोडक्ट के फीचर्स और क्षमताओं की प्रशंसा की। यहां उपस्थित लोगों को मशीन का संचालन करके दिखाया गया और उन्हें इसके प्रयोग और सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी गई।
फुजीफिल्म इंडिया की यह नई एमआरआई मशीन, मरीजों के अनुकूल शोर कम करती है (स्मार्ट कम्फर्ट), मशीन के संचालक के लिए चलाने में आसान और पर्यावरण के अनुकूल और कम बिजली खपत वाली मशीन है। यह 1.5टी सुपरकंडक्टिव एमआरआई मशीन है, जिससे अधिक चुंबकीय क्षेत्र से बेहतर गुणवत्ता वाली तस्वीर निकाली जा सकती है। यह सब फुजीफिल्म तकनीक की सहायता से संभव होता है। साथ ही, स्थायी चुंबकीय एमआरआई सिस्टम से प्राप्त लचीले साइट लेआउट से भी इसमें सहायता मिलती है।