एच्छर में चल रही 7 दिवसीय श्री राम कथा का समापन,कल प्रात: 12 बजे से चलेगा भंडारा
Grenonews:ग्रेटर नोएडा श्री लक्ष्मी नारायण बैकुण्ठवासी के तत्वावधान में श्री रामलीला मैदान एच्छर में चल रही 7 दिवसीय श्री राम कथा के समापन दिवस पर कथा वाचक राष्ट्रीय संत परम पूज्य अध्यात्म जगद्गुरू श्री श्री 1008 श्री राज राजेश्वरी पुरी जी ने भगवान श्री राम के राज तिलक के साथ कथा का समापन किया तथा बताया कि श्रीराम कथा का प्रमुख संदेश है कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने माता पिता की आज्ञा का पालन करना चाहिये क्योंकि माता पिता की सेवा सर्वोत्तम है । माता पिता को जितना हो सके सम्मान करो । सारे पुण्यों का फल माता पिता की सेवा से ही प्राप्त होते हैं। माता पिता के चरणों की मिट्टी स्वर्ग के समान होती है।जिसको मस्तक पर लगाने से सारे कष्ट दूर होते हैं और सुख की प्राप्ति होती है। कथा में पूर्व सहायक आयुक्त जी.पी.गोस्वामी, बिट्टू भाटी, राजू भाटी, संदीप भाटी,राहुल नम्बरदार, अरविंद सिहं ,देवराज नागर,चैन पाल प्रधान, सुमित बंसल , अमित भाटी, बीरेन्द्र पोसवाल,रजनी तोमर, पुष्पेन्दर आदि सैकड़ों महिला पुरूष भक्तजन उपस्थित रहे । भक्तजनों का कथा का भण्डारा प्रसाद कल प्रात: 12 बजे से प्रभु इच्छा तक चलेगा।