दक्षिण भारत की कंपनी ने दिल्ली में लांच की टाइगर ईवी 200
New Delhi:ऑटोमोबिल जगत में “न्यू एनर्जी वैगन प्राइवेट लिमिटेड” इलेक्ट्रिक कार का मॉडल “टाइगर ईवी 200” भारतीय बाजार में उतार रही है ! इससे पहले कंपनी GAIA नाम से पहला मॉडल बाजार में सफलतापूर्वक उतार चुके है ! टाइगर ईवी 200 फॉर सीटर इलेक्ट्रिक कार है जिसकी अधिकतम स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा की दी गयी है, इसमें पावरफुल इंजन के साथ एयरबेग भी दिए गए है।
इस कार में चार दरवाज़े हैं, य़ह गाड़ी अधिकतम 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार दौड़ेगी। य़ह कार एक बार चार्ज करने पर 200 किलोमीटर तक चलती है। नॉर्थ इंडिया के डीलर अक्षय गोयल ने बताया कि यह गाड़ी में डबल स्किन एचडी, है। इस कार का रेट 9. 25 लाख, है तथा इस मॉडल पर सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों तथा मीडयाकर्मियों को 5 प्रतिशत की विशेष छूट कुछ समय के लिए जा रहीं है ।