दुजाना गैंग के बदमाश की प्रॉपर्टी गैंगस्टर एक्ट में कुर्क
ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध नगर पुलिस गैंगस्टर के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है। कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में ये कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में कुख्यात गैंगस्टर रहे अनिल दुजाना गैंग के सदस्य अनिल राणा की फरिदाबाद की 81 लाख 22 हजार 500 की प्रॉपर्टी गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क की गई गई।
नोएडा मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस नोट-
*पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चिन्हित कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध की जा रही है लगातार कड़ी कार्यवाही।*
🟥🟦🟥🟦
*पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट के समस्त पुलिस अधिकारीयो द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध निरंतर स्तर पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इस कड़ी में आज दिनांक 31.07.2023 को पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्धनगर द्वारा 14 (1) गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के अंतर्गत शासन द्वारा घोषित कुख्यात माफिया अनिल दुजाना गैंग के सदस्य अनिल राणा पुत्र गिरीराज सिहं नि0 अलावा रहिमपुर थाना औरंगाबाद जिला बुलन्दशहर हालपता डी 226 फर्स्ट फ्लोर सै0 11 फरीदाबाद हरियाणा की दौराने विवेचना थाना बादलपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 457/2019 धारा 2बी(1),2बी(3),2बी(4),2बी(7),2बी(8),2बी(9),2बी(12),3(1) गैंगस्टर अधि0 जिसकी विवेचना थाना प्रभारी बिसरख के द्वारा की जा रही है। मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अचल सम्पत्ति फ्लैट नं0 201 उत्सर्ग गर्वमेन्ट सै0 65 थाना आदर्शनगर जिला फरीदाबाद हरियाणा (अनुमानित कीमत 81 लाख 22 हजार 500 रुपये ) प्रकाश मे आयी। जिसको श्रीमान विशेष न्यायालय ( अपराध जनित सम्पत्ति अधि0) श्रीमान पुलिस आयुक्त गौ0नगर के द्वारा धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत अधिग्रहण किया गया है । जिसकी अनुमानित कीमत 81 लाख 22 हजार 500 रुपये है।*
*अपराधियो/माफियाओ पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गौतमबुद्ध नगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध आगे भी इसी प्रकार की कडी कार्यवाही निरंतर स्तर पर जारी रहेगी।*
*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।*