हथियार की नोंक पर युवक से लूटी मोटरसाईकिल
ग्रेटर नोएडा : ईकोटेक तीन थाना क्षेत्र में 130 मीटर रोड पर बदमाशों ने हथियार दिखाकर युवक से उसकी बाइकलूट ली । पीड़ित ने इस सम्बन्ध में पुलिस को तहरीर दी है जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक ग्रेनो केसेक्टर ओमीक्रान एक निवासी संदीप आज देर शाम 130 मीटर रोड से बिसरख की ओरजा रहा था । तिलपता गोलचक्कर पार कर जैसे ही वो खेड़ी भनौता गोलचक्कर के निकट पहुंचा, तभी बाईकपर सवार तीन बदमाशों ने उसको ओवरटेक करके घेर लिया। इसके बाद बदमाशों ने उसकी कनपटी पर पिस्टल लगा दी और उससे उसकी मोटरसाइकिल लूट कर फरार हो गए। अपने साथ हुई वारदात के घटना की सूचना पीड़ित ने तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने बदमाशों की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। एसपी देहात सुनीति ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।