जी.डी. गोयनका स्कूल में मनाया गया फ्रेंडशिप डे
ग्रेटर नोएडा : फ्रेंडशिप डे यानी कि मित्रता दिवस जिसे अगस्त के महीने में मनाया जाता है। ग्रेटर नोएडा स्वर्ण नगरी में स्थित जी डी गोयनका स्कूल में सोमवार को विद्यालय परिसर में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। कक्षा दो द्वारा असेंबली का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने नृत्य और स्किट की मनमोहक प्रस्तुति दी। अध्यापिकाओं द्वारा फ्रेंडशिप डे पर नाटिका प्रस्तुत की गई।छात्रों ने अपने मित्रों को लेकर चर्चा की विभिन्न खेल खेले। छात्रों ने अपने मित्रों के लिए फ्रेंडशिप बैंड, कार्ड आदि बनाये और अपने मित्रों के लिए सन्देश भी लिखा। अध्यापिकाओं द्वारा फ्रेंडशिप डे हम क्यों मानते हैं और मित्रों का हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान है छात्रों को बताया गया। हमारी प्रधानाचार्य जी डॉ रेनू सहगल जी ने छात्रों को बताया कि मित्रता दो लोगों के बीच एक समर्पित सम्बन्ध है और फ्रेंडशिप डे की बहुत शुभकामनाएं दीं।