इंडिया इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी एक्सपो 2023 का छठा संस्करण 2 अगस्त शुरू होने के लिए तैयार

एग्जीबिशन, कन्वेंशन और कॉन्फ्रेंस के लिए भारत के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड स्थलों में से एक इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट ग्रेटर नोएडा इंडिया इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी एक्सपो (आईएचई) 2023 के छठे संस्करण की घोषणा करते हुए उत्साहित है। यह इवेंट 2-5 अगस्त, 2023 तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित किया जाएगा।

आईएचई 2023 का उद्घाटन समारोह 2 अगस्त 2023 को सुबह 11:00 बजे आयोजित किया जाएगा। इस समारोह के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू होंगे, आयोजन में बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर एचपी टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन श्री रघुबीर सिंह बाली शामिल होंगे। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश सरकार के चीफ सेक्रेटरी श्री प्रबोध सक्सेना भी उपस्थित रहेंगे।

हिमाचल प्रदेश आईएचई, 2023 में “शिल्प,संस्कृति,व्यंजन” थीम के साथ फोकस स्टेट है। पर्यटन के मामले में राज्य की सुंदरता को प्रदर्शित करने के अलावा, एचपी टूरिज्म इको-टूरिज्म और एचपी के उत्कृष्ट शिल्पकारों और बुनकरों के बेहतरीन काम को भी पर्दशित करेगा। हिमाचल प्रदेश के पारंपरिक भोजन, “धाम” पर मास्टर क्लास का एक बड़ा फेस्ट भी रखा गया है, जिसका संचालन हिमाचल प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शेफ श्री नंद लाल द्वारा किया जाएगा। ऐसा देखने में आया है कि हिमाचल प्रदेश में हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री महामारी के बाद से तेजी से वृद्धि का अनुभव कर रहा है।

इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट लिमिटेड के चेयरमैन राकेश कुमार ने कहा, “हम इंडिया इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी एक्सपो 2023 की मेजबानी करने के लिए उत्साहित हैं और उद्घाटन समारोह में आप सभी का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।”

इस शो का उद्देश्य हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के नवीनतम ट्रेंड्स और नवाचारों को प्रदर्शित करने के लिए एक प्लेटफार्म प्रदान करना है। इस कार्यक्रम में दुनिया भर के एक्जीबिटर अपने उत्पाद और सेवाओं को प्रदर्शित भी करेंगे। अन्य आकर्षणों में राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस, मास्टर क्लास, पैनल डिस्कशन और नेटवर्किंग के अवसर भी शामिल हैं।

समारोह में प्रतिष्ठित और बहुप्रतीक्षित पेस्ट्री इवेंट, जूनियर पेस्ट्री इंडियन कप 2023 का आयोजन भी मेसर्स हैमर पब्लिकेशन के सहयोग में आयोजित किया जाएगा। यह इवेंट पूरे भारत के प्रमुख कलिनरी इंस्टीट्यूशंस की टीमों को एक साथ लाएगा। यह आयोजन कलिनरी टैलेंट, इनोवेशन और पैशन को एक साथ लाने का काम करता है। इसमें शामिल होने वाली टीमें प्रमुख संस्थानों को रिप्रेजेंट करती हैं, जिनमें जेडब्ल्यू मैरियट, व्हाइटकैप्स इंटरनेशनल स्कूल ऑफ पेस्ट्री, ले कॉर्डन ब्लू जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी, इकोले डुकासे आईएसएच, एकेडमी ऑफ पेस्ट्री एंड कलिनरी आर्ट्स, इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ कलिनरी आर्ट्स और आरआईजी इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड मैनेजमेंट शामिल हैं।

यह रोमांचक कॉम्पीटिशन टैलेंटेड पेस्ट्री शेफ की अगली पीढ़ी के शानदार पेस्ट्री स्किल को प्रदर्शित करती है। “मिथ्स और लीजेंड्स” थीम पर आयोजित हो रहे इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी अपनी बनाई हुई चिजों से लोगों को आश्चर्यचकित और प्रेरित करेंगे, जहां वे अपनी स्वादिष्ट मीठी और लज्जतदार मास्टरपीस के माध्यम से भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और इतिहास को साझा करेंगे।

राकेश कुमार ने कहा कि, “हमें विश्वास है कि इंडिया इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी एक्सपो 2023 हॉस्पिटैलिटी सेक्टर और बिजनेस में वैल्यू एड करने के मामले में एक बड़ी सफलता होगी, और हम आप सभी को इस इवेंट में देखने के लिए उत्सुक हैं।”

यह भी देखे:-

COVID-19 : नहीं थम रहा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में आए रिकॉर्ड करीब 47 हजार नए केस, मौतों की संख...
समसारा विद्यालय में दो दिवसीय जिला स्तरीय रोल बॉल स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
allahabad high court : बिजली विभाग के अधिकारियों की गिरफ्तारी पर रोक
CORONA UPDATE : जानिए गौतम बुद्ध नगर का क्या है हाल
ग्रेटर नोएडा : डकैतों ने दम्पति की गला रेतकर की निर्मम हत्या , दो को किया घायल
श्री आदर्श रामलीला सूरजपुर : ताड़का का हुआ वध, लगे जय श्री राम के जयकारे
जीएसटी कलेक्शन में नोएडा ने लखनऊ और गाजियाबाद को पछाड़ा
आंकड़े आए सामने: वैक्सीन लगवाने वाले हर 10 हजार में से चार लोग संक्रमित 
पुलिस ट्रेनिंग लेकर जब अपने गांव पहुंची लड़की तो हुआ... पढ़ें पूरी ख़बर
सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था (भारत) ने बुलन्दशहर में किया विस्तार
जेके टायर ने बाउमा कॉनएक्सपो 2024 में खनन उपकरणों के लिए लॉन्च किए उन्नत ओटीआर टायर
भारतीय नववर्ष स्वागत उत्सव, कवि सम्मेलन का लोगो ने उठाया लुफ्त
कोरोना डेल्‍टा वैरिएंट : ब्राजील में 1,175 लोगों की मौत, अमेरिका में फ‍िर एक लाख के करीब मामले
गौरव चंदेल के परिवार के साथ हर समय हर परिस्थितियों में खड़ा हूँ : डॉ. महेश शर्मा
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय मे जीवन कौशल प्रशिक्षण पर 3 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
मनोज चौधरी (वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व जिलाध्यक्ष ) की ओर से क्षेत्रवासियों को दीपावली की हार्द...