बेहतर इलाज करने के लिए GIMS को मिली एनएबीएच की मान्यता
कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) को मरीजों को बेहतर इलाज व देखरेख करने के लिए भारतीय गुणवत्ता परिषद ने शुक्रवार को राष्ट्रीय मान्यता बोर्ड फॉर हॉस्पिटल एंड हेल्थ केयर (एनएबीएच) की मान्यता प्रदान की। परिषद की टीम ने 13 अप्रैल को चिकित्सा शिक्षा, उपचार और अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। सभी मांगों पर खरा उतरने के बाद परिषद ने प्रवेश स्तर के लिए एनएबीएच मान्यता प्रदान की है।
जिम्स के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि यह गुणवत्ता जागरूकता और क्षमता निर्माण की दिशा में पहला कदम है। संस्थान में वर्ष 2019 से 100 सीटों की एमबीबीएस कोर्स शुरू हुआ था। 2020 से स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू किए हैं। इसके बाद ही 60 सीट पर नर्सिंग कॉलेज और पैरामेडिकल स्कूल शुरू किया गया था।
उन्होंने बताया कि फरवरी 2023 में भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) को एनएबीएच मान्यता के लिए आवेदन किया। जिम्स प्रशासन का दावा है कि एनएबीएच मान्यता पाने वाला जिम्स अस्पताल प्रदेश में दूसरा है। इससे पूर्व लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल को मान्यता मिली है।