कल का पंचांग, 29 जुलाई 2023, जानिए शुभ एवं अशुभ मुहूर्त
कल का पंचांग
🌷🌷👇🌷🌷
२९ – जुलाई – २०२३
दिन – शनिवार
संम्वत् – २०८०
युगाब्द – ५१२५
मास – श्रावण
पक्ष – शुक्ल
तिथि – एकादशी
नक्षत्र – ज्येष्ठा
योग – ब्रह्म
करण – विष्टि भद्र बव
सूर्योदय – ५:४० बजे, सूर्यास्त – ७:११ बजे।
राहु काल ९:०० से १०:३० बजे तक प्रातः काल।
विषेश – गुरुकुल में नित्य रुद्राभिषेक का समय प्रातः ६:००बजे प्रारम्भ।
*विषेश – पुरुषोत्तम मास ।*
🌹 ।। सुभाषित।।🌹
महिम्नः पारं ते परमविदुषो यज्ञसदृशी
स्तुतिर्ब्रह्मादीना मपि तदवसन्नास्त्वयि गिरः।
अथावाच्यः सर्वः स्वमतिपरिणामधि गृणन्
ममाप्येषः स्तोत्रे हर निरपवादः परिकरः ॥
अर्थात् – हे प्रभु ! बड़े—बड़े पंडित और योगी जन आपकी महिमा को नहीं जान पाये तो मैं तो एक साधारण बालक हूं मेरी क्या गिनती ? लेकिन क्या आपके महिमा को पूर्णतया जाने बिना आपकी स्तुति नहीं हो सकती, मैं ये नहीं मानता क्योंकि यदि ये सत्य है तो फिर ब्रह्मा की स्तुति भी व्यर्थ कहलायेगी । मैं तो ऐसा मानता हूं कि सबको अपनी मति के अनुसार स्तुति करने का अधिकार है । इसलिए हे भोलेनाथ ! आप कृपया मेरे हृदय के भाव को देखें और मेरी स्तुति को स्वीकार करें ।
🚩🕉🌹🕉️ 🚩
पाणिनि गुरुकुल
ग्रेटर नोएडा
📲९८१८०११०९७