एशियन यूथ एडं जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में खेले गए मुकाबले
गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के इंडोर स्टेडियम में हो रही एशियन यूथ एडं जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के पहले महिला और पुरुष वर्ग के एक एक मुकाबले खेले गए।
दर्शक दीर्घा में बैठे दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। वियतनाम की न्गुएन फुओंग ने 40 किलोग्राम भार वर्ग में 124 किलोग्राम भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता। फिलिपिंस की डियाज अलेक्सांद्र ने 123 किलोग्राम भार उठाकर रजत पदक जीता। भारत की साबर ज्योष्णा ने 119 किलोग्राम भार उठाकर कांस्य पदक जीता।
49 किलोग्राम पुरुष भार वर्ग में फिलिपिंस के डेलोस सैंटोस प्रिंस केल ने स्वर्ण और फिलिपिंस के बोरिस एरोन ने 210 किलोग्राम भार उठाकर रजत पदक जीता। वियतनाम के बुआई मिन्ह दाओ ने 209 किलोग्राम भार उठाकर कांस्य पदक जीता। वहीं भारत के धनुष लोगंथन ने 191 किलोग्राम भार उठाकर चौथे स्थान पर रहे।