पद्मावती के विरोध में प्रर्दशन करने वालो 150 लोगों पर मुकदमा दर्ज
ग्रेटर नोएडा : रानी पद्मावती का पुरे देश में विरोध प्रर्दशन चल रहा है। ग्रेटर नोएडा के परीचैक पर रविवार को राजपूत उत्थान सभा और हिन्दू समाज के लोगो ने उग्र प्रर्दशन किया और प्रर्दशन के दौरान पुलिस से भी नोकझोक हुई जिसके बाद कासना कोतवाली पुलिस ने प्रर्दशनकारियों पर शांति भंग करने और सड़क जाम करने समेत अन्य धाराओं मे मामला दर्ज किया है।
रानी पद्मावती फिल्म के विरोध में राजपूतों का पूरे देश में प्रर्दशन जारी है। उत्तर प्रदेश में भी कई संस्था मिलकर इस फिल्म का कढा विरोध कर रही है। कासना कोतवाली क्षेत्र के अतंर्गत परीचैक पर रविवार को राजपूत उत्थान सभा और हिन्दू सभा के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रर्दशन किया। विरोध प्रर्दशन के दौरान नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे ,परीचैक से कासना रोड और परीचैक से सूरजपुर रोड पर भीषण जाम लग गया। प्रर्दशनकारियों पर आरोप है कि उन्होंने प्रर्दशन के दौरान पेडों की टहनियों को तोडकर लोगो के उपर हमला भी किया। प्रर्दशन के दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से झडप भी हो गई। पुलिस ने प्रर्दशन करने वाले राजपूत उत्थान सभा के अध्यक्ष धीरज सिंह समेत लगभग 150 प्रर्दशनकारियों पर शांति भंग करने और सडक पर जाम लगाने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।