मोहर्रम के मद्देनजर ट्रेफिक एडवाइजरी जारी
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर*
🟥🟦🟥🟦
*ट्रैफिक एडवाइजरी*
*सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि दिनांक 29.07.2023 को मोहर्रम के अवसर पर समय 11ः00 बजे से सांयकाल तक नोएडा शहर के एम0पी0-1 मार्ग एवं सैक्टर 08/09 स्थित मस्जिद के आस पास पड़ने वाले मार्गों पर यातायात का डायवर्जन आवश्यकता पडने पर प्रातः 11ः00 बजे से समाप्ति तक निम्नानुसार किया जायेगा-*
*1-गोलचक्कर, संदीप पेपर मिल, सै0-6 चौकी, झुण्डपुरा (उद्योग मार्ग) सै0-06 चौकी से झुण्डपुरा तक मार्ग पर यातायात आवागमन आवश्यकतानुसार प्रतिबन्धित किया जायेगा।*
*2-हरौला चौक से शिवानी फर्नीचर जाने वाला मार्ग हरौला पुलिस चौकी से शिवानी फर्नीचर तक मार्ग पर यातायात आवागमन आवश्यकतानुसार प्रतिबन्धित किया जायेगा।*
*3-सै0-6 चौकी से बांस बल्ली मार्केट तिराहा तक मार्ग पर यातायात आवागमन आवश्यकतानुसार प्रतिबन्धित किया जायेगा।*
*सुझावः-*
*1.शिवानी फर्नीचर से नया बांस चौक आने वाले वाहन स्टेडियम चौराहा से रजनीगंधा चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।*
*2.गोलचक्कर चौक से झुण्डपुरा चौक की ओर जाने वाले वाहन रजनीगन्धा चौक से स्टेडियम चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।*
*3. झुण्डपुरा चौक से शिवानी फर्नीचर चौक होकर हरौला, नया बांस आने वाला यातायात स्टेडियम चौक से रजंनीगन्धा चौक होकर अपने गतंव्य को जा सकेंगे।*
*यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है। कृपया असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग करे।*
*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।*