72 वें दिन धरना प्रदर्शन में भारी संख्या में महिला किसान शामिल हुई
किसान सभा के प्रतिनिधि मंडल ने सीईओ से प्रमुख चार मसलों पर बातचीत आगे बढ़ाई- आज धरने की अध्यक्षता धीरज सिंह ने की संचालन सतीश यादव ने किया धरने में सैकड़ों महिला पुरुष शामिल हुए दोपहर 12:00 बजे किसान सभा का प्रतिनिधिमंडल जिसमें डॉक्टर रुपेश वर्मा नरेंद्र भाटी हरेंद्र खारी सूबेदार ब्रह्मपाल अजब सिंह नेताजी निशांत रावल गवरी मुखिया शामिल थे सीईओ रवि कुमार से मिलने पहुंचा। विस्तार से सभी मुद्दों पर बातचीत हुई बातचीत में 4 बड़े मसलों पर वर्कआउट करने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए गए हैं चारों बड़े मुद्दों को लागू करने से अथॉरिटी पर क्या असर पड़ेगा उसके नीतिगत असर क्या होंगे इसके बारे में डिटेल बनाने को कहा गया है इसमें मुख्य रूप से 10% आबादी प्लाट के संबंध में कितनी भूमि की जरूरत होगी इस पर अध्ययन करने की बात है रोजगार के मसले पर 3 सितंबर 2010 के शासनादेश एवं अन्य शासनादेशों का अध्ययन करते हुए नीतिगत निर्णय किए जाने पर सहमति बनी है भूमिहीनो के प्लाट के संबंध में भी ठोस आंकड़े इकट्ठा करने की बात है बाकी साढे 17% प्लॉट कोटा 120 वर्ग मीटर के न्यूनतम प्लॉट साइज आबादियों की लीज बैक शिफ्टिंग सहित किसान कोटा के प्लाटों पर पेनल्टी के प्रावधान को खत्म करने किसानों के प्लाटों में वाणिज्यिक गतिविधि करते समय दुकान बनाकर अलग-अलग बेचने की नीति, किसान कोटा के प्लाटों की हाइट बढ़ाने सहित अन्य सभी मसलों पर सहमति बन चुकी है डॉ रुपेश वर्मा ने धरने को संबोधित करते हुए बताया 21 मुद्दों में से चार बड़े मुद्दे अभी बकाया है जिन को लेकर धरना प्रदर्शन अभी जारी है दो-चार दिन में प्राधिकरण की तरफ से चारों मुद्दों पर अपना रुख साफ किया जाएगा। किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि लड़ाई आर-पार की है धरने की मुख्य पहचान 10% आबादी प्लाट रोजगार भूमिहीनों का प्लाट, नए कानून को लागू करना है जब तक यह कार्य नहीं होता तब तक हम लगातार आंदोलन करते रहेंगे और आंदोलन तभी समाप्त होगा जब यह समस्याएं खत्म हो जाएंगी सुनील फौजी ने संबोधित करते हुए कहा कि नया कानून को बाईपास कर जमीनों की खरीद हो रही है नए कानून को लागू करा कर ही दम लेंगे ब्रह्मपाल सूबेदार ने कहा कि हम सभी विपक्षी पार्टियों एवं किसान संगठनों को एकजुट करने में लगे हुए हैं 6 अगस्त को बड़े आंदोलन की घोषणा की जाएगी उससे पूर्व प्राधिकरण और सरकार के पास अवसर है कि वह उक्त चारों मुद्दों पर निर्णय ले ले आज धरने पर बुध पाल यादव सुरेंद्र यादव सुरेश यादव सुरेश यादव मनोज भाटी मनोज प्रधान प्रीतम नगर लाला नगर शशांक भाटी मोहित भाटी संदीप भाटी अजय पाल भाटी निरंकार प्रधान राणपाल गुर्जर नरेंद्र नागर अरविंद प्रधान सुंदर भनोता बिजेंद्र नागर राजेंद्र एडवोकेट तिलक देवी जोगेंद्र पूनम भाटी एवं अन्य सैकड़ों स्त्री-पुरुष किसान उपस्थित रहे। भवदीय, डॉक्टर रुपेश वर्मा, प्रवक्ता, अखिल भारतीय किसान सभा गौतम बुध नगर