संसद में विपक्ष द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव – खबरीलाल

विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के मंदिर में यानि ससंद सदनों में इन दिनों कुछ ठीक ठाक नही चल रहा है। यहाँ सता पक्ष व विपक्ष में जिस तरह के आचारण प्रर्दशित की गई है।वह शर्मसार करने वाली है।चाहे वह मणिपुर की घटना हो या पश्चिम बंगाल की घटना हो।संसद के इस मानसुन सत्र में लगातार दोनो सदन लोक सभा-राज्य सभा की कार्यवाही लगातार स्थगित किया जाना इस का सबुत है।संसद को सुचारू रूप से चलाने के लोक सभा के अध्यक्ष व राज्य सभा को सभापति(उपराष्ट्रपति) के साथ सता पक्ष व विपक्ष दोनों की जिम्मेदारी होती है,ताकि संसद स्वस्थ चर्चा-देश की जनता के लिए कल्याणकारी कार्य हेतु निर्णय व नियम बन सके।लेकिन इन दिनों संसद की वर्तमान तस्वीर को देखकर सम्पूर्ण राष्ट्र शर्मसार महसूस कर रहा है।केन्द्र में भाजपा व एन डी ए गठबन्धन वाली सरकार आजादी के अमृत महोत्सव सरकारी खजाने से जनता की गाढ़ी कमाई अर्थात टेक्स के पैसे का पानी की तरह बहा कर जश्न मनाने में मशगुल है।वही दिपक्ष संसद के इस मानसून सत्र के दौरान मणिपुर के मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है।अविश्वास का यह र्निणय विपक्ष,’INDIA’ की बैठक में हुआ।जैसा कि सर्व विदित है कि संसद के वर्तमान मानसुन सत्र में दोनो सदन में मणिपुर में हिंसा को लेकर कई दिनों से संसद में हंगामा जारी है।आप को बता दे कि संसद का मानसून सत्र शुरू होने के एक दिन पहले मणिपुर में 4 मई को महिलाओं को र्निवस्त्र कर घुमाए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद से भारतीप राजनीति कापी गर्म है।इरा मुद्धे पर विपक्षी दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मणिपुर के मुद्दे पर बयान की मांग कर रहे हैं।हालांकि,20 जुलाई को सत्र शुरू होने से पहले संसद के बाहर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने मणिपुर की घटना को शर्मनाक बताते हुए दोषियों की कड़ी सजा दिलाने की बात कही थी,लेकिन विपक्ष का कहना है कि पीएम को सदन के अंदर आकार बयान देना चाहिए।मंगलवार 25 जुलाई को इसी मुद्दे पर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल सभी दलों की एक बैठक हुई।इस बैठक में सभी दलों ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया तथा विपक्षी दलों ने इसके साथ ही दोनों सदनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग जारी रखने का भी फैसला किया है।विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की इस बैठक में सभी दल सहमत थे हालांकि टीएमसी ने अपनी राय जाहिर करने के लिए 24 घंटे का समय मांगा।यहाँ पर हम स्पष्ट कर दे किसरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव संसद के नियम 198 के तहत लाया जा सकता है।1952 में इस नियम में 30 लोकसभा सदस्यों के समर्थन का प्रावधान था।जो अब बढ़कर 50 सदस्यों के समर्थन जरूरी हो गया है।राजनीति के विशेषज्ञों का कहना है कि भारतीय संसद मे पिछले 60वर्षों में 28 वीं वार अविश्ववास प्रस्ताव लाया जा चुका है।ऐसे स्थिति तब आती है जब विपक्षी दलों की अनदेखी कर सरकार उनकी बात सुनती नहीं है,या विपक्ष सरकार के कामकाज को लेकर सत्ता पक्ष पर हमलावर होता है।उस समय अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से विपक्ष अपनी बात बेहतर तरीके से सदन के पटल पर रख पाता है।आज हम सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाये कुछ अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा करना चाहुंगा ।
सबसे ज्यादा अविश्वास प्रस्ताव पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ पेश हुए हैं।जिनकी संख्या 15 है।
सन वर्ष 1979 की बात है।जब केन्द्र में मोरारजी देसाई की सरकार के खिलाफ काँग्रेस पार्टी के तरफ से वाई वी चव्हाण द्वारा अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया था। सदन में मतदान के पहले ही मोरारजी देसाई ने प्रधानमंत्री पद से अपना इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद सन् 1992 में पीवी नरसिम्हा राव के 5 साल के कार्यकाल में 3 बार अविश्वास प्रस्ताव आये।पहला अविश्वास प्रस्ताव जसवंत सिंह ने1992में पेश किया था।जिसमें 46 मतों के अंतर से सरकार अविश्वास प्रस्ताव को गिराने में सफल रही।वहीं1993में दूसरा अविश्वास प्रस्ताव अटल बिहारी बाजपेई के द्वारा प्रस्तुत किया गया था।इस को बचाने में सरकार सफल रही।1993 में तीसरी बार पी वी नरसिंहराव सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया।तब झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोकसभा सदस्यों ने सरकार को समर्थन दियाऔर सरकार अविश्वास प्रस्ताव में हुए मतदान में 14 मतों से जीत गई।नोट देकर वोट लेने का आरोप नरसिंहराव सरकार पर,उस समय विपक्ष ने लगाया था।इसकी जांच भी हुई बाद में मामला अदालत तक गया था।आप को स्पष्ट कर दे कि अविश्वास प्रस्ताव की तरह विश्वास प्रस्ताव का भी प्रावधान संसद के नियमों में है।विश्वास प्रस्ताव पेश करने के बाद तीन सरकारों को पराजय का सामना करना पड़ा।विश्वास प्रस्ताव में जो सरकारें सदन में गिर गई।उनमे 1990 में वीपी सिंह की सरकार
,1997 में एचडी देवघोड़ा की सरकार,1999 में अटलबिहारी वाजपेई की सरकार,विश्वास मत सदन में हासिल नहीं कर पाई।जिसके कारण उन्हें प्रधानमंत्री पद खोना पड़ा।अबकी बार संसद में कांग्रेस पार्टी के एक सांसद द्वारा प्रस्तुत किया गया है।विपक्षी दलों में शामिल जो 26 राजनीतिक दल इंडिया में शामिल है।यह माना जाता है,कि अविश्वास प्रस्ताव पेश होने के बाद सदन में सरकार जल्द से जल्द चर्चा करा लेती है। अविश्वास प्रस्ताव पेश होने के बाद यह माना जाता है,कि सरकार नैतिकता के आधार पर कोई भी कामकाज नहीं कर सकती है।अभी तक जितने भी अविश्वास प्रस्ताव पेश हुए हैं। उनमें परंपरा के अनुसार 24 घंटे के अंदर ही प्रस्ताव पर चर्चा सदन के अंदर कराई गई है।यह पहला मौका है,अभी तक इस मामले में लोकसभा अध्यक्ष के द्वारा यह कहते हुए स्वीकार कर लिया गया है कि सदन में हम राजनीतिक दलों से चर्चा कर समय र्निधारित करेंगें,लेकिन इस संदर्भ में कोई निर्णय नहीं किया है।जिसके कारण पहली बार अविश्वास प्रस्ताव में चर्चा को लेकर
,अविश्वास विपक्ष के बीच में बना हुआ है।निश्चित रूप से विपक्ष द्वारा जो अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है।उससे सरकार को कोई खतरा नहीं है।लेकिन इतना तय है,कि सरकार को अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से विपक्ष के सवालों का जवाब देना जरूअविश्वास का प्रस्ताव, कहीं उलटा न पड़ जाए विपक्ष का ताकत दिखाने का दांव विपक्षी दल मणिपुर हिंसा पर चर्चा की शुरुआत प्रधानमंत्री के वक्तव्य के साथ करने की अपनी मांग पर महज इसलिए अड़े थे ताकि अपने अहं को तुष्ट करने के साथ यह बता सकें कि आइ.एन.डी.आइए के गठन के बाद वे राजनीतिक रूप से कहीं अधिक शक्तिशाली हो गए हैं और प्रधानमंत्री को चुनौती देने की स्थिति में आ गए हैं।राजनीति के विशेषज्ञों की ओर से यह शंका जाहिर की जा रही है कि कहीं विपक्ष का यह अविश्वास का प्रस्ताव,कहीं उलटा न पड़ जाए।
विपक्षी एकता का ताकत दिखाने का दांव मोदी सरकार के इस कार्यकाल में यह पहली बार है, जब विपक्ष उसके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया है।जो अध्यक्ष द्वारा स्वीकार भी हो गया।अब प्रतीक्षा है उस पर बहस की।आइएनडीआइए भले ही अविश्वास प्रस्ताव को अपनी जीत समझ रहा हो और यह मानकर चल रहा हो कि उसे संसद में अपनी एकजुटता एवं ताकत दिखाने का अवसर मिलेगा, लेकिन यह बात 100% इस प्रस्ताव का गिरना तय है और दूसरे,जब इस पर बहस होगी तो इसके भरे-पूरे आसार हैं कि सरकार और विशेष रूप से प्रधानमंत्री की ओर से इस नए गठबंधन की कथित एकजुटता की पोल भी खोली जाएगी और उसकी आपसी खींचतान को भी उजागर किया जाएगा।
इतना ही नहीं,बहस केवल मणिपुर तक सीमित नहीं रहने वाली,क्योंकि हालिया पंचायत चुनावों के दौरान बंगाल में जो भीषण हिंसा हुई,कोई भी उसकी अनदेखी नहीं कर सकता-मोदी सरकार तो बिल्कुल भी नहीं। यह सही है कि अविश्वास प्रस्ताव लाकर विपक्ष ने अपने इस उद्देश्य को हासिल कर लिया कि मणिपुर के मामले में प्रधानमंत्री को सदन में बोलना ही पड़ेगा,लेकिन उसने उन्हें अपनी राजनीतिक हठधर्मिता को बेनकाब करने का अवसर भी दे दिया है।विपक्षी दल मणिपुर पर चर्चा की शुरुआत प्रधानमंत्री के वक्तव्य के साथ करने की अपनी मांग पर महज इसलिए अड़े थे,ताकि अपने अहं को तुष्ट करने के साथ यह बता सकें किआइएनडीआइए के गठन के बाद वे राजनीतिक रूप से कहीं अधिक शक्तिशाली हो गए हैं और प्रधानमंत्री को चुनौती देने की स्थिति में आ गए हैं। इसमें संदेह है कि वे अविश्वास प्रस्ताव के जरिये ऐसा संदेश देने में सचमुच सफल हो सकेंगे।
मणिपुर के हालात पर विपक्षी दलों की चिंता एक दिखावा ही अधिक दिखी,क्योंकि यदि वे वहां की स्थितियों को लेकर वास्तव में दुखी और गंभीर होते तो चार दिन संसद का काम रोक कर न तो नारेबाजी में अपनी ऊर्जा खपा रहे होते और न ही गृह मंत्री को सुनने से इन्कार कर रहे होते।विपक्ष जो भी दावा करे, सच यही है कि उसने अपने राजनीतिक हित भुनाने के फेर में इस परंपरा की अनदेखी करना पसंद किया कि जिस मंत्रालय का मामला होता है, उसके ही मंत्री को उस पर वक्तव्य देना होता है।
मोदी सरकार के इस कार्यकाल में यह पहली बार है,जब विपक्ष उसके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया है। इसके पहले उसने यह काम 2018 में किया था। तब भी उसे पराजय का सामना करना पड़ा था और इस बार भी ऐसा ही सुनिश्चित सा दिख रहा है, क्योंकि जहां भाजपा के नेतृत्व वाले राजग के पास लोकसभा में 330 से अधिक सदस्य हैं,वहीं आइएनडीआइए के पास इसके आधे भी नहीं हैं। यह ठीक है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस भी अविश्वास प्रस्ताव पर आइएनडीआइए के साथ है, लेकिन यदि वे अपेक्षित संख्याबल प्रदर्शित नहीं कर पाते तो अपनी ताकत दिखाने का उनका दांव उलटा भी पड़ सकता है। देरी हो जाता है।लेकिन अब ऐसा नहीं रहा,सरकार बहुत सारे मामले में विपक्ष द्वारा उठाए गए मुद्दों का जवाब ना देकर ही अपना बचाव कर लेती है।खैर विपक्ष दलों के गठबन्धन I.N.D.I.A द्वारा लाये गये इस अविश्वास से विपक्षी एकता को मजबूत का बल मिलेगा ‘ वहीं भाजपा के नेतृत्व वाली N.D.A के लिए सन् 2024 के लोकसभा चुनाव में विजय श्री के रास्ते कई रोड ब्रेकर आयेगा।
क्योकि अविश्वास प्रस्ताव के दौरान पक्ष विपक्ष द्वारा की चर्चा रांवैधानिक तौर रिकार्ड में दर्ज किया जाता है। एक तरफ तो भारत अपने जी 20 शिखर सम्मेलन की सफल आयोजन के लिए लगा है।वही संसद में सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाना सरकार के लिए परेशानी का सबव बन सकता है। फिलहाल आप से यह कहते हुए विदा लेते है।ना ही काहुँ से दोस्ती,ना ही काहुँ से बैर।खबरी लाल तो माँगे , सबकी खैर ।फिर मिलेगे,तीरक्षी नजर से तीखी खबर के संग।
तब तक के लिए ,अलविदा
प्रस्तृति
विनोद तकियावाला
स्वतंत्र पत्रकार/स्तम्भकार

यह भी देखे:-

दुनियाभर में देखा गया साल का अंतिम सूर्य ग्रहण "‘रिंग ऑफ फायर" , पीएम मोदी ने साझा की तस्वीर
बजट 2023 में किसानों के लिए क्या रहा ख़ास, जानिए 
पाकिस्तान की धरती पर सक्रिय नहीं हो सकेगा कोई आतंकी संगठन: प्रधानमंत्री इमरान खान
जनता कर्फ्यू के दिन ट्रेन सेवा बंद करने का फैसला
जानिए विराट और अनुष्का ने प्रधानमंत्री राहत कोष और महाराष्ट्र सरकार को दिया कितना राशि...
अटल जी को श्रद्धांजलि : राष्ट्रीय शोक घोषित, सरकारी छुट्टी का एलान, स्कूल कॉलेज रहेंगे बंद
COVID-19 : बिहार में कोरोना से हुई पहली मौत
ग्रेटर नोएडा : नाले में गिरी कार, दो विदेशी घायल
महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग ने दुनिया को कहा अलविदा
आरटीआई में हुआ खुलासा, सितम्बर  तक 71 बाघ खो चुके हैं हम , एनटीसीए ने दी जानकारी
चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के चुनावों की तारीख का किया ऐलान, चुनाव में पदयात्रा, रोड शो, नुक्क्ड़ सभा...
DUSU 2019: ABVP ने अध्यक्ष-उपाध्यक्ष समेत 3 पदों पर लहराया परचम
सुशांत सिंह सुसाइड केस में नया मोड़ ,  पिता केके सिंह ने पटना में दर्ज कराई एफआईआर, बिहार पुलिस मुंबई...
नियमों का हवाला देकर मैच में जो हुआ उसपर हंसा जाए या नाराज़ हुआ जाए
बजट 2023 में क्या हुआ सस्ता क्या महंगा, जानिए  
इन कारों की टोल टैक्स और पार्किंग भी होगी फ्री, GST काउंसिल का बड़ा फैसला