36 घंटे के अंदर हत्या की गुत्थी सुलझी, दोस्त निकला हत्यारा
-उधार के रुपए वापस न करने पर दोस्त ने की थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार
-शराब पिलाने के बाद नहर में दे दिया था धक्का
-भांजी के जन्मदिन की पार्टी में ले गया था बुलाकर
ग्रेटर नोएडा । बीटा-टू कोतवाली पुलिस ने एक सप्ताह पहले रोहित नाम के युवक की हत्या का खुलासा कर दिया है। उधार के 60 हजार वापस न करने पर दोस्त सतेंद्र ने नहर में धक्का देकर रोहित को मौत के घाट उतार दिया था। रोहित का शव चार दिन पहले अलीगढ़ के पिसावा थाना क्षेत्र में मिला था। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है। दनकौर क्षेत्र के देवटा गांव का रहने वाला रोहित ग्रेटर नोएडा में नौकरी करता था। आरोपी को क्षेत्र के अंसल गोल्फ लिंक कट के पास से गिरफ्तार किया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि अभियुक्त सतेन्द्र उर्फ सत्त निवासी ग्राम इख्तेयारपुर जिला बुलंदशहर ने जनवरी 2022 में अपने दोस्त मृतक रोहित को शादी में खर्च के लिए 60 हजार रुपए उधार दिए थे। उधार दिए 60 हजार रुपए को सतेंद्र उर्फ सत्ते वापस मांग रहा था, लेकिन रोहित उधार के रुपए वापस नहीं दे पा रहा था। इसको लेकर दोनों में कई बार झगड़ा भी हुआ और सत्ते ने रोहित को देख लेने की धमकी भी दी थी। गांव के लोगों ने दोनों का समझौता करा दिया था। पुलिस के मुताबिक बीते 20 जुलाई को सत्ते ने रोहित को फोन कर अपनी भांजी के जन्मदिन में ग्राम सलारपुर चलने के लिए अपने ऑफिस पर बुलाया और फिर उसे साथ लेकर ग्राम सलारपुर अपनी बहन के घर गया। मृतक की दो बहनों की शादी ग्राम सलारपुर में हुई है। वहां जाकर सत्ते ने रोहित को खूब शराब पिलाई और रात में ही फिर उसे उसकी बाइक पर बैठाकर खेरली चचूरा नहर के हिरनोटी पुल थाना ककोड़ जिला बुलंदशहर में पानी में धक्का देकर दे दिया। इधर जब रोहित घर नहीं आया तो परिजनों ने सत्ते से रोहित के बारे में पूछा। इस पर सत्ते ने मृतक के परिजनों से झूठ बोला कि मैं और रोहित जन्मदिन की पार्टी के बाद सलारपुर से परी चौक पर आए थे। परी चौक पर आकर रोहित की बाइक का प्लग खराब हो गया और रोहित ने मुझसे कहां की तू मेरी बाइक ले जा, मैं अपने आप अपने दोस्त के घर चला जांउगा। इस संबंध में मृतक के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी।