यामाहा ने किया राष्ट्रीय 3एस ग्रां प्री 2023 का आयोजन

~ तकनीशियन, सर्विस एडवाइजर, पार्ट्स मैनेजर और सेल्स कंसल्टेंट समेत 6000 से ज्यादा प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
~ 3एस ग्रां पी का लक्ष्य यामाहा का अनूठा 3एस एक्सपीरियंस प्रदान करते हुए डीलर स्टाफ की भूमिका को मजबूती देना है
~ यह गतिविधि प्रत्येक टच पॉइंट पर ग्राहकों के अनुभव को बेहतर करने की दिशा में जागरूकता लाने का माध्यम भी बनी
~ 2023 की यह प्रतियोगिता तीन स्तर-रीजनल, जोनल और नेशनल पर आयोजित की गई

सूरजपुर, 27 जुलाई, 2023: इंडिया यामाहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड (IYM) ने आज अपने 3एस ग्रां प्री 2023 के नेशनल राउंड के समापन का एलान किया। इस प्रतियोगिता को तकनीशियन, सर्विस एडवाइजर, पार्ट्स मैनेजर और डीलरशिप के सभी वर्टिकल्स (सेल्स, सर्विस एवं स्पेयर्स) के सेल्स कंसल्टेंट की कुल चार श्रेणियों में आयोजित किया गया। 3एस ग्रां प्री का उद्देश्य यामाहा का अनूठा 3एस एक्सपीरियंस प्रदान करते हुए डीलर स्टाफ की भूमिका को मजबूती देना है, जिससे यामाहा ब्रांड की विरासत, यामाहा प्रोडक्ट लाइन-अप के बारे में जागरूकता लाते हुए ग्राहकों को उनकी उम्मीद से अधिक दिया जा सके और संतुष्ट एवं भरोसेमंद ग्राहकों के माध्यम से डीलर के लाभ को बढ़ाया जा सके।

यामाहा की 3एस ग्रां प्री एक अनूठी प्रतियोगिता है, जिसका उद्देश्य कस्टमर सर्विस एंगेजमेंट की भूमिका को मजबूती देना है। 2023 के संस्करण में सभी चारों श्रेणियों में देशभर से 6,000 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। तकनीशियन की श्रेणी में प्रतियोगिता का लक्ष्य एडवांस्ड ट्रबलशूटिंग एवं पीरियोडिक मेंटेनेंस, इंजन नॉइस डायग्नोसिस जैसे क्षेत्रों में प्रतिभागियों की कुशलता का, जबकि सर्विस एडवाइजरी श्रेणी में कस्टमर हैंडलिंग और व्हीकल डिलीवरी जैसे क्षेत्रों में कौशल का आकलन किया गया। स्पेयर्स श्रेणी में प्रतिभागियों का आकलन इन्वेंटरी मैनेजमेंट, यामाहा जेनुइन पार्ट्स एवं एक्सेसरीज के प्रमोशन और बैक ऑर्डर मैनेजमेंट के मामले में उनकी कुशलता के आधार पर किया गया। सेल्स श्रेणी में ब्रांड कम्युनिकेशन, प्रोडक्ट नॉलेज, सेल्समैनशिप और कस्टमर सर्विस जैसे क्षेत्रों में प्रतिभागियों की कुशलता को परखा गया।
प्रतियोगिता का आयोजन तीन स्तरों- रीजनल, जोनल एवं नेशनल पर किया गया। रीजनल प्रतियोगिता का आयोजन यामाहा डीलरशिप में ऑनलाइन माध्यम से किया गया। जोनल स्तर पर तकनीशियन एवं सर्विस एडवाइजर श्रेणी में यामाहा टेक्निकल एकेडमी में और पार्ट्स मैनेजर एवं सेल्स कंसल्टेंट श्रेणी के लिए संबंधित डीलरशिप में प्रतियोगिता आयोजित की गई। राष्ट्रीय स्तर पर सूरजपुर कारखाने में प्रतियोगिता आयोजित हुई। 2023 में कुल 6,281 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जो इस प्रतियोगिता के इतिहास में अब तक का सर्वाधिक है। इसमें 1365 सर्विस एडवाइजर, 2598 तकनीशियन, 580 पार्ट्स मैनेजर और 1738 सेल्स कंसल्टेंट ने हिस्सा लिया।


अब से पहले तकनीशियन एवं सर्विस एडवाइजर की श्रेणी में नेशनल टेक्नीशियन ग्रां प्री (एनटीजीपी) के नाम से और स्पेयर्स श्रेणी में नेशनल पार्ट्स मैनजर ग्रां प्री (एनपीजीपी) के नाम से प्रतियोगिता आयोजित की जाती थी। इस साल ग्राहकों के अनुभव को और बेहतर करने के लिए सेल्स कंसल्टेंट की एक और श्रेणी जोड़ी गई और प्रतियोगिता को नेशनल सेल्स कंसल्टेंट ग्रां प्री नाम दिया गया। इन तीनों प्रतियोगिताओं को मिलाकर ही इस संपूर्ण आयोजन को यामाहा नेशनल 3एस ग्रां प्री 2023 नाम दिया गया। यह प्रतियोगिता तकनीशियनों, सर्विस एडवाइजर, पार्ट्स मैनेजर और सेल्स कंसल्टेंट के लिए अपना कौशल एवं अपनी जानकारी को प्रदर्शित करने का शानदार अवसर होती है। यह उनके लिए अन्य अनुभवी पेशवरों से सीखने और यामाहा डीलरशिप में ग्राहकों को अनूठा 3एस एक्सपीरियंस देने में सक्षम बनने का भी अच्छा अवसर होता है। विजेताओं का चयन तीनों श्रेणियों में उनके कुल स्कोर के आधार पर किया जाता है।
यामाहा मोटर इंडिया सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, स्ट्रेटजी एंड प्लानिंग श्री रविंदर सिंह ने कहा, ‘यामाहा को अपने सूरजपुर प्लांट में 3एस ग्रां प्री के सफल आयोजन की खुशी है। यामाहा का सतत प्रयास रहा है कि विगत वर्षों से मिले अनुभवों एवं ज्ञान से समझौता किए बिना हम एक्साइटिंग प्रोडक्ट लाइन-अप और बेहतरीन आफ्टर-सेल्स सर्विस प्रदान करें। एनटीजीपी और एनपीजीपी कार्यक्रम ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करने की दिशा में यामाहा की प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं। इन आयोजनों में न केवल यामाहा के तकनीशियनों, पार्ट्स मैनेजर और सेल्स कंसल्टेंट के कौशल का परीक्षण किया जाता है, बल्कि उन्हें सीखने एवं आगे बढ़ने का मौका भी मिलता है। यामाहा को ये कार्यक्रम आयोजित करने और ग्राहकों को सतत रूप से विश्वस्तरीय प्रोडक्ट्स एवं सर्विसेज प्रदान करते रहने का गर्व है।’
नेशनल टेक्नीशियन ग्रां प्री (एनटीजीपी) का पहली बार आयोजन 2010 में किया गया था, जिसमें 350 तकनीशियन ने हिस्सा लिया था। तब से यामाहा हर साल नेशनल टेक्नीशियन ग्रां प्री का आयोजन कर रही है और हर साल प्रतिभागियों की संख्या बढ़ती गई है (2011 में 650 तकनीशियन, 2012 में 850 तकनीशियन, 2013 में 726 तकनीशियन, 2014 में 932 तकनीशियन, 2015 में 1385 तकनीशियन, 2016 में 1877 तकनीशियन, 2017 में 2243 तकनीशियन, 555 सर्विस एडवाइजर व 257 पार्ट्स मैनजर, 2018 में 2493 तकनीशियन, 1130 सर्विस एडवाइजर व 430 पार्ट्स मैनेजर, 2019 में 2522 तकनीशियन, 1289 सर्विस एडवाइजर व 499 पार्ट्स मैनेजर)। यामाहा सर्वश्रेष्ठ कस्टमर सर्विस प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस प्रतिबद्धता के तहत यामाहा ने यामाहा टेक्निकल एकेडमी (YTA) स्थापित की है, जहां दुनियाभर से यामाहा के तकनीशियनों को प्रशिक्षण दिया जाता है। YTA का लक्ष्य ऐसे प्रोफेशनल टेक्निकल डॉक्टर तैयार करना है, जो यामाहा प्रोडक्ट्स के विशेषज्ञ हों और ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ सर्विस एवं संतुष्टि प्रदान कर सकें।
यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के बारे में :
यामाहा मोटर ने भारत में सबसे पहले 1985 में एक संयुक्त उद्यम के जरिये कदम रखा था। अगस्त, 2001 में यह जापान की यामाहा मोटर कंपनी लिमिटेड (YMC) की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी वाली पूर्ण अनुषंगी कंपनी बन गई। 2008 में मित्सुई एंड कंपनी लिमिटेड ने इंडिया यामाहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड (IYM) में संयुक्त निवेशक बनने के लिए YMC से समझौता किया। IYM के कारखानों में स्टेट ऑफ द आर्ट प्लांट सूरजपुर (उत्तर प्रदेश) और कांचीपुरम (तमिलनाडु) में हैं। इन कारखानों का इन्फ्रास्ट्रक्चर इस तरह से तैयार किया गया है कि ये घरेलू बाजार के साथ-साथ वैश्विक बाजार के अनुरूप मोटरसाइकिल और उनके पार्ट्स बनाने में सक्षम हैं। YMC ने भारत में IYM के उत्पादों के विकास, बिक्री और मार्केटिंग में सहायता के लिए और बिजनेस प्लानिंग तथा क्षेत्रीय नियंत्रण के लिए क्रमशः अपनी अनुषंगी कंपनियों यामाहा मोटर रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (YMRI), यामाहा मोटर इंडिया सेल्स प्राइवेट लिमिटेड (YMIS) और यामाहा मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (YMI) की स्थापना की है।
अभी इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में YZF-R15 V4 (155 cc), YZF-R15S V3 (155 cc), MT-15 V2 (155 cc); ब्लू कोर तकनीक से लैस मॉडल जैसे FZS-Fi Version 4.0 (149cc), FZS-Fi Version 3.0 (149cc), FZ-Fi Version 3.0 (149cc), FZ-X (149cc), AEROX (155cc) और Fascino 125 FI Hybrid (125 cc), Ray ZR 125 FI Hybrid (125 cc) व Ray ZR Street Rally 125 FI Hybrid (125 cc) जैसे स्कूटर मॉडल शामिल हैं।

यह भी देखे:-

जलभराव पर एक्शन में सीईओ, ठेकेदार ब्लैकलिस्ट, वरिष्ठ प्रबंधक व प्रबंधक होंगे निलंबित 
दिवाली के बाद NCR की वायु गुणवत्ता हुई 'गंभीर', दिल्ली में AQI का स्तर 500 के पार
Indian Racing Festival: Sourav Ganguly becomes owner of Kolkata Royal Tigers Racing Team
गुलमोहर एस्टेट ई ब्लॉक की नवनिर्वाचित आरडब्लूए के पदाधिकारियों ने ली शपथ
पत्रकार को पितृ शोक, कलमकारों, समाजसेवियों ने जताई संवेदना
फार्मर रजिस्ट्री के लिए ग्रामवार कैंप, 31 दिसंबर तक चलेगा विशेष अभियान
रोटरी क्लब ने लगाया रक्त दान शिविर
हमारी आवश्यकताओं से बड़ा हमारा स्वास्थ्य है, मिलेट्स (श्रीअन्न) का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें
ड्रग विभाग के छापे से हड़कंप, तीन मेडिकल स्टोर सीज
तीन दिनों से पानी के लिए तरसे हजारों लोग, विरोध करने पर FIR दर्ज
लीज बैक निरस्त करने पर किसान सभा ने ग्रेनो प्राधिकरण पर किया जबरदस्त प्रदर्शन , आश्वासन मिलने पर धरन...
ग्रेटर नोएडा में नारी स्वावलंबन सम्मेलन का आयोजन
बकाया धनराशि न देने व प्रोजेक्ट न बनाने वाले बिल्डरों के आवंटन रद्द होंगे, जीबीसी के लिए नई स्कीमें ...
हम सभी को साथ लेकर एक ऐसे प्रदेश का निर्माण करना चाहते हैं, जिसका सपना पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने ...
धूमधाम से मनाएंगे योगी का जन्मदिन
दनकौर गौशाला में गोवंश की देखरेख के लिए 51 लाख रुपये देगा यमुना प्राधिकरण