यमुना एवं हिंडन नदी के बढ़े जल स्तर को लेकर प्राधिकरण, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन एक्टिव
-डीएम मनीष कुमार वर्मा यमुना एवं हिंडन नदी के बढ़े जलस्तर से प्रभावित क्षेत्रों का निरंतर कर रहे हैं भ्रमण
-मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा लोकेश एम व डीएम मनीष कुमार वर्मा ने यमुना एवं हिंडन नदी के बढ़े जलस्तर से प्रभावित क्षेत्रों का संयुक्त रूप से किया दौरा
-यमुना एवं हिंडन नदी के जल स्तर की निरंतर मॉनिटरिंग करने व सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ रखने के संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश,
-प्रभावित परिवारों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की की गई अपील
यमुना एवं हिंडन नदी के बढ़े जल स्तर से प्रभावित परिवारों के लिए जनपद में बनाए गए हैं सुरक्षित अस्थाई आश्रय स्थल
जनपद में यमुना एवं हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण उत्पन्न स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए प्रभावित क्षेत्रों के परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा कर सभी मूलभूत सुविधाएं मानकों के अनुरूप उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम. व डीएम मनीष कुमार वर्मा के द्वारा यमुना एवं हिंडन नदी के बढ़े जलस्तर से प्रभावित क्षेत्रों का संयुक्त रुप से स्थल निरीक्षण किया गया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा ने भ्रमण के दौरान ग्राम सुत्याना सेक्टर 142 में पहुंचकर जलभराव की स्थिति का जायजा लिया और सभी ग्रामीणों से अपील की गई कि वह जनपद में बनाए गए सुरक्षित आश्रय स्थलों में प्रवास करें। सुरक्षित आश्रय स्थलों में सभी सुविधाएं, रहन सहन, खानपान, बिजली, पानी, साफ सफाई एवं मेडिकल सुविधाएं बहुत ही अच्छे ढंग से उपलब्ध कराई जा रहे हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि यमुना एवं हिंडन नदी के जलस्तर की निरंतर मॉनिटरिंग की जाए और सुरक्षा को लेकर अपनी सभी व्यवस्थाएं मानकों के अनुरूप सुदृढ़ कर ली जाएं। इसके उपरांत मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं डीएम ने सेक्टर 135 में अस्थाई गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गौशाला में रखे गए पशुओं के रहने के लिए साफ-सुथरा स्थान, चारे एवं मेडिकल सुविधाएं मानकों के अनुरूप उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर नोडल अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि उनके द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया जाए और प्रभावित परिवारों के लिए जो सुरक्षित अस्थाई आश्रय स्थल बनाए गए हैं, उनमें मिलने वाली सुविधाओं की भी मॉनिटरिंग कर यह सुनिश्चित करें कि वहां पर सभी मूलभूत सुविधाएं, खानपान तथा मेडिकल सुविधा प्रवास कर रहे लोगों को मानकों के अनुरूप प्राप्त होती रहे। इस महत्वपूर्ण भ्रमण कार्यक्रम के दौरान एसीपी शक्ति अवस्थी, उप जिलाधिकारी सदर अंकित कुमार एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।