सीमा हैदर- सचिन मीणा की तबीयत बिगड़ी, घर में चल रहा है इलाज, चढ़ रहा है ग्लूकोस
पाकिस्तान से आई महिला सीमा हैदर का स्वास्थ्य बिगड़ गया है। महिला ने पाकिस्तान से दुबई और फिर नेपाल तक की हवाई जहाज से यात्रा की। इसके बाद वहां से बस के जरिए ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा पहुंच गई। नेपाल से लेकर ग्रेटर नोएडा तक वह आधार कार्ड के जरिए खुद को भारतीय बताती रही।
सचिन की पत्नी के रूप में खुद को पेश किया। अब उसके जासूस होने के शक और पाकिस्तान से भारत आने के सही वजह की जांच चल रही है। इस क्रम में पिछले दिनों यूपी एटीएस की ओर से तीन दिनों तक सीमा से पूछताछ हुई है। सीमा के अलावा सचिन और उसके पिता नेत्रपाल से भी यूपी एटीएस ने पूछताछ की है।
पूछताछ के बाद गुरुवार को रबूपुरा घर पर लौटी सीमा की और तबीयत शनिवार को अचानक खराब हो गई। सचिन का स्वास्थ्य भी बिगड़ गया है। दोनों को घर पर ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा है। जांच के बीच शनिवार को सीमा और सचिन के वकील ने उसके रबूपुरा स्थित घर पर पहुंच कर दोनों से मुलाकात की।
सीमा से मिलने पहुंचे वकील
सीमा हैदर से मुलाकात करने शनिवार को एक वकील पहुंचे। सीमा और सचिन से यूपी एटीएस की पूछताछ के बीच वकील के पहुंचने को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है। गुरुवार को यूपी एटीएस ने सीमा को सचिन के रबूपुरा स्थित घर पर छोड़ा था। शुक्रवार को दिन भर सचिन के घर पर हलचल रही। मीडियाकर्मियों का जमावड़ा रहा। पुलिस की मौजूदगी में सीमा ने मीडियाकर्मियों से बात की। इस दौरान सचिन भी साथ रहा। दोनों की तबीयत रात को बिगड़ी। इसके बाद डॉक्टर को बुलाकर इलाज शुरू कराया गया। सीमा हैदर ने सचिन मीणा के प्रेम में पड़कर भारत आने की बात कही है।
प्रेम के कारण भारत आने की कही बात
सीमा का कहना है कि हमने एटीएस के सामने सबकुछ सच बताया है। कुछ भी छिपाया नहीं है। प्रेम के कारण बिना वीजा भारत आने की बात उसने की। उसने यह भी कहा कि वीजा के लिए कोशिश की, लेकिन उसे नहीं मिल पाया। ऐसे में उसे गैरकानूनी कदम उठाना पड़ा। उसने मीडिया के सामने कहा कि मैं अब पाकिस्तान नहीं जाऊंगी। मेरी लाश ही पाकिस्तान जाएगी। पाकिस्तान में अपनी जान को खतरा बताया। साथ ही, परिवार के लोगों से बातचीत और जासूस के सवाल पर भी उसने जवाब दिया।
सीमा हैदर की तबीयत खराब होने के बाद उसके परिवार के लोगों से बात तक नहीं कर पाने का मामला सामने आया। डॉक्टर ने चेकअप के बाद कुछ दवाएं दी हैं। दरअसल, वर्ष 2019 में पबजी गेम से संपर्क में आए पाकिस्तानी सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी अलग ही मोड़ पर पहुंच गई है। चार बच्चों की मां सीमा उन्हें लेकर नेपाल के रास्ते ग्रेटर नोएडा पहुंच गई। उसको लेकर तरह-तरह की चर्चा चल रही है। जांच एजेंसियां पाकिस्तान से उसके भारत आने के मंसूबों की जानकारी ले रही है।
सीमा ने इस बीच राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका लगाकर उनसे भारत की नागरिकता देने की गुहार लगा दी है। सीमा का कहना है कि मैं झूठ नहीं बोल रही हूं। अगर एक झूठ बोलूंगी तो उसे छुपाने के लिए मुझे हजार झूठ बोलने होंगे। इसलिए, जांच एजेंसियों को मैंने केवल सच बताया है। मैं पाकिस्तान से केवल सचिन के प्रेम में पड़कर आई हूं। मेरी और कोई मंशा नहीं है।