पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और सचिन के शादी के फोटो आए सामने
पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और सचिन के शादी के फोटो आए सामने.
Seema Haider- एटीएस से पूछताछ के बाद पहली बार पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर मीडिया के सामने आई। इस दौरान सीमा ने कहा कि पाकिस्तान जाने से अच्छा है कि वह भारत की जेल में रहे। उसने पाकिस्तानी जासूस होने के आरोप पर भी बयान दिया और कहा कि सारे आरोप गलत हैं। सचिन और सीमा हैदर की शादी से जुड़ी तस्वीरें सामने आई हैं।
जासूस होने के आरोप पर बोली सीमा
सीमा हैदर ने कहा कि मैं मरते दम तक पाकिस्तान नहीं जाऊंगी। उसने मीडिया से बातचीत में बताया कि अगर मैं पाकिस्तान गई तो मर जाऊंगी। साथ ही सीमा ने पाकिस्तानी जासूस होने के आरोप पर भी बयान दिया। उसने कहा कि कैरेक्टर से संबंधित अलग-अलग तरीके के जो आरोप उन पर लगाए जा रहे हैं, वे यह सारे गलत हैं।
बस से नेपाल से नोएडा आई थी सीमा
सीमा दूसरी बार में 13 मई को पाकिस्तान से दुबई होते हुए नेपाल पहुंची थी। इसके बाद वह नेपाल से बस के जरिए ग्रेटर नोएडा आई। इससे पहले मार्च महीने में नेपाल में सीमा हैदर और सचिन की मुलाकात हुई थी। पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर ने पूछताछ में बताया था कि उसने में नेपाल के पशुपति नाथ मंदिर में सचिन के साथ शादी की थी।
राष्ट्रपति से नागरिकता की लगाई गुहार
इस बीच सीमा हैदर ने एक वकील के माध्यम से राष्ट्रपति के पास दया याचिका दायर की है। इसके जरिए सीमा हैदर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के पास दया याचिका दायर कर भारत की नागरिकता देने की गुहार लगाई है। सीमा के वकील डॉ. एपी सिंह के अनुसार, उसने नेपाल में ग्रेटर नोएडा के सचिन मीना से शादी की थी तो अब वह भारत की बहू है। इसी आधार पर सीमा भारत की नागरिकता चाहती है।