श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने किया गलगोटिया विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुनील गलगोटिया को सम्मानित
Greater Noida: दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित कॉलेज श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के द्वारा गलगोटिया विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुनील गलगोटिया को सम्मानित किया गया। सुनील गलगोटिया श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के छात्र रहे हैं, श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स भारत का प्रतिष्ठित कॉलेज है जो अपने उत्कृष्ट शैक्षणिक गतिविधियों के लिए जाना जाता है। सुनील गलगोटिया गलगोटिया विश्वविद्यालय को कुलाधिपति के रूप में बेहतर तरीके से संचालित कर पा रहे हैं इसमें अहम योगदान उनके बेहतर शिक्षा का है।
शैक्षणिक संस्थानों के संचालकों का शैक्षणिक पृष्ठभूमि संस्थान के लिए मददगार
ग्रेटर नोएडा का नॉलेज पार्क भारत में शैक्षणिक हब के रूप में उभर रहा है,जहां सैकड़ों शैक्षणिक संस्थान हैं। उल्लेखनीय है कि कुछ गिने-चुने कॉलेज और विश्वविद्यालय बेहतर पठन-पाठन, शोध और नवाचार को बढ़ावा दे पा रहा है। गलगोटिया विश्वविद्यालय उसमें से एक है जो शैक्षणिक गतिविधि को सुचारू रूप से संचालित कर रहा है,जिसमें संचालक का अहम भूमिका है। सामान्यतः देखा गया है कि संचालक यदि बेहतर शैक्षणिक संस्थान से शिक्षा ग्रहण किया है तो उनका उद्देश और नजरिया शिक्षा के प्रति वृहद होता है,जिसका सकारात्मक स्वरूप संस्थान में दिखता है।