नवरात्रा सेवक दल के सहयोग से की गई खाटू श्याम जी के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा
नवरात्र सेवक दल परिवार के सहयोग से नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पंचशील ग्रीन 2 नोएडा एक्सटेंशन के सामने में आज भव्य कलश यात्रा, शोभा यात्रा के साथ यज्ञ हवन,कन्या पूजन के साथ विशाल भंडारा किया गया।
जिसमे 18 जुलाई 2023 को कलश यात्रा और निशान यात्रा 7.30 बजे सुबह से नर्मदेश्वर महादेव मंदिर (पंचशील ग्रीन 2 नोएडा एक्सटेंशन के सामने) से गोल चक्कर होते हुए रोजा से निकलकर कर नर्मदेश्वर महादेव मंदिर तक भारी जनसमर्थन के साथ महिलाए,बच्चे, बूढ़ बुजेर्गो के लोगो के साथ निकाली गई जिसकी लहर से आस पास के गांव और पंचशील ग्रीन 1,पंचशील ग्रीन 2,सुपरटेक इकोविलेज 3 आदि सोसायटी के लोगो ने पूरे भक्तिभाव के साथ खाटूश्याम जी की प्राण प्रतिष्ठा पूरे हर्ष उल्लास के साथ गांव के लोगो के भरपूर सहयोग के साथ की पूरे क्षेत्र में लोगो में भरपूर उत्साह और जोश देखने को मिला और जिससे सोसायटी और गांव के लोगो का आपस का सहयोग से पूरे परिसर में परस्पर भाईचारे और सद्भाव की भावना देखने को मिली।और पूरे नोएडा एक्सटेंशन के लिए खुशहाली की प्रार्थना की।
आज के प्रोग्राम को सफल बनाने में मनीष कुमार अवस्थी,विवेक,राजकुमार,हरकेश,अवधेश,अतुल, श्रीमती शशि अरोरा जी,श्रीमति प्रियंका,श्रीमती रूबी,श्री नेहा,नरेश जी,श्रीमती पूर्ति अवस्थी,हरकेश,विवेक तिवारी,श्रीमती सुमन तिवारी,श्रीमती मंजू,श्रीमती साधना,श्रीमती पूजा,श्रीमती वेदवती,श्रीमती मीनू,श्रीमती बबिता,श्री मति वंदना,श्री मति रजनी,श्रीमति वंदना,मास्टर रोहन,मास्टर नमन,श्रीमति मेघा,नारायण जी,शिव शंकर भइया और भारी जनसमूह ने सहयोग किया।