भ्रष्टाचार करने वाले कर्मचारी-अधिकारी होंगे बर्खास्त, जनता की समस्या सुनने लिए हमेशा रहूँगा उपलब्ध : रवि कुमार एन.जी , सीईओ ग्रेनो प्राधिकरण
ग्रेटर नोएडा : ग्रेनो प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एन.जी ने प्राधिकरण के कर्मचारी व अधिकारियों को चेतावनी दी है अगर कोई भी गलत काम में लिप्त पाया जाता है तो उसे बर्खास्त कर दिया जाएगा। आज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा उनकी प्राथमिकता होगी किसानों, आवंटियों , बिल्डर , होम बायर्स की छोटी से छोटी समस्या हल करें। लेकिन इसके लिए वो पहले सारे मामले को समझेंगे। व्यवस्था में सुधार करने के लिए उन्हें थोड़ा समय चाहिए।
2004 बैच आईएएस अधिकारी यूपी कैडर रवि कुमार एन.जी मूल रूप से बंगलोर से हैं। उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग कर रखी है। उन्होंने कहा उनका ये अनुभव सड़क और जलभराव जैसी मूलभूत समस्या को दूर करने में आएगा। उन्होंने बताया कल ही सूरजपुर के सड़क व अन्य विकास कार्य के लिए 9 करोड़ रूपये जारी किया है।
क्रेडाई के प्रतिनिधियों से भी उन्होंने सुबह मुलाकात की। किसानों की समस्या पर उन्होंने कहा उनकी बातचीत किसान नेताओं से हुई है। किसानों की मांग है उनकी वार्ता डॉ. महेश शर्मा की मौजूदगी में कराई जाए। बहुत जल्द किसानों से मुलाकात कर उनके समस्या का निराकरण कराया जायेगा। ट्रैफिक सिस्टम को दुरुस्त करने को लेकर उनकी बातचीत कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से हुई है।
नवनियुक्त सीईओ रवि कुमार एन जी ने कहा वो हर 15 दिन में जनसुनवाई करेंगे। वैसे उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं। और जनता की समस्या के लिए वो हमेशा उपलब्ध रहेंगे। जनता के प्राधिकरण कार्यालय के अंदर प्रवेश को लेकर दिक्कत को लेकर उन्होंने कहा प्रवेश के प्रक्रिया को सुलभ किया जाएगा।