इंडस्ट्रियल एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन और उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन के बीच एमओयू साइन, छात्र करेंगे इंडस्ट्री में इंटर्नशिप
आज का समय छात्रों को उद्योगों के साथ मिलकर नई तकनीकी से उनको रूबरू कराने का है इसको लेकर आज इंडस्ट्रियल एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन के सदस्यों एवं सेक्टर 62 स्थित उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन के बीच एमओयू साइन किये गए । इस एमओयू के तहत यूपीआईडी के छात्र संबंधित उद्योगों के उत्पाद की गुणवत्ता बढ़ाने में, एफिशिएंसी बढ़ाने में एवं डिजाइन को अच्छा करने में सहायता करेंगे। उद्योग भी ऐसे छात्रों को अपने यहां पर फैक्ट्री विजिट, इंटर्नशिप और आगे चलकर रोजगार देने का कार्य करेंगे। यूपीआईडी के निदेशक डॉ प्रवीण पचौरी ने बताया कि इस मौके पर गौतम बुध नगर के सांसद एव पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा उधोगो के लिए चल रही विभिन योजनाओं से उधमियों को अवगत कराया। IEA के महासचिव संजीव शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर सांसद ने उधमियों से भारत के 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनने पर चर्चा की एव उधमियों ने भी उधोगो को चलाने में हो रही समस्याओ से अवगत कराया। इस अवसर पर संस्था की तरफ से कोषाध्यक्ष अभिषेक जैन , हरदीप सिंह तुली, नरेंद्र सोम, महिपाल सिंह चौहान, विपुल, पराग अग्रवाल, मोहित गर्ग, राजेश त्रिपाठी, आयुष्मान सैनी , एस पी सिंह एवं जयप्रकाश सहित अन्य उधमी उपस्थित रहे।