मैट्रो कॉलेज ऑफ नर्सिंग में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय पैरामेडिक्स दिवस
मैट्रो समूह मार्गदर्शक प्रबंधन मंडल डॉ सोनिया लाल गुप्ता (एम0डी0 मैट्रो कॉलेज ऑफ हैल्थ साइंसेस एण्ड रिसर्च और निदेशिका, मैट्रो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल) के समर्थन और प्रोत्साहन से मैट्रो कॉलेज ऑफ नर्सिंग नर्सिंग में अंतरराष्ट्रीय पैरामेडिक्स दिवस-2023 का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ संस्थान की डॉ0 कनक लता, निदेशिका-शिक्षा, प्रो0 प्रवीन प्रकाश प्रिंसिपल, (नर्सिंग), प्रो0 मुजफ्फर मकरानी, वाइस प्रिंसिपल, (नर्सिग), प्रो0 कृष्ण कुमार वर्मा, वाइस प्रिंसिपल, (फार्मेसी), श्रीमति स्नेह मैथ्यूए डीएसडब्लू, (नर्सिग), श्री ईश्वर प्रसाद पठानिया, विभागाध्यक्ष-पैरामेडिकल विभाग, श्री गौरव सेठी एवं अन्य अतिथिगण द्वारा कार्यक्रम का उद्धघाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद संस्थान की डॉ0 कनक लता, निदेशिका-शिक्षा ने इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हे भविष्य में देश और समाज को अपनी उत्कृष्ट सेवाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया और उनका मनोबल बढ़ाया।
कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुती एवं पैरामेडिक्स की विस्तारिक भूमिका पर नाटक भी प्रस्तुत किय गये। अन्त में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया गया एवं उज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।