नोवरा ने बाढ़ पीड़ितों के लिए चलाया भंडारा
नॉएडा – शहर पर आये मुश्किल समय पर सामाजिक संगठनों की ज़िम्मेदारी और बढ़ गई है , इस दौरान नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन ने आज पुश्ता रोड पर बाढ़ के कारण विस्थापित किसानों को खाना भंडारे के माध्यम से खाना खिलाया , इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने भोजन प्राप्त किया , गौरतलब है की यमुना का स्तर इस तरह बढ़ गया है की वहां खेती करने वाले एवं फार्महाउसों की देखभाल करने वाले हज़ारों लोगों को वहां से बाहर आना पड़ा है , ग्राम नंगली बाजिदपुर के नज़दीक ही नोवरा द्वारा यह भंडारा चलाया गया , इस दौरान नोवरा संरक्षक श्री अजीत सिंह तोमर , मार्गदर्शक श्री श्याम सुन्दर भगतजी , अध्यक्ष श्री रंजन तोमर , उपाध्यक्ष श्री अजय चौहान , श्री सनूप पंडितजी , महासचिव श्री पुनीत राणा समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे एवं इस दौरान प्राधिकरण एवं प्रशाशन से अपील की की वह बाढ़ प्रभावितों के लिए और ज़रूरी संसाधन जुटाएं और लोगों तक और मदद पहुंचते रहे।