डीएम मनीष कुमार वर्मा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वयं पहुंच कर ले रहे हैं स्थिति का जायजा
-जिलाधिकारी अपने भ्रमण के दौरान हिंदराइस गौशाला पहुंचे, जहां पर एनडीआरएफ की टीम के द्वारा गोवंश को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है
-जिलाधिकारी ने सभी गोवंशों को सकुशल रेस्क्यू करने के अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप जनपद के बाढ़ प्रभावित ग्रामों से परिवारों एवं पशुओं को सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा स्वयं जनपद का भ्रमण कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लोगों व पशुओं को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कार्रवाई सुनिश्चित करा रहे हैं। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा अपने भ्रमण के दौरान हिंदराइस गौशाला पहुंचे, जहां पर एनडीआरएफ की टीम के द्वारा गौशाला से रेस्क्यू कर गोवंश को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि हिंदराइस गौशाला में लगभग 250 गोवंश थे, जिनको जिला प्रशासन की टीम के द्वारा चारा एवं मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही थी। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की टीम के द्वारा अधिकतर गोवंशों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है, शेष गोवंशों को को भी एनडीआरएफ की टीम के द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व पीएसी की टीम के द्वारा निरंतर रेस्क्यू अभियान संचालित किया जा रहा है। इस दौरान जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।