डिस्काउंट के नाम पर ऑनलाइन दी जा रही है नकली दवाइयां: सुरेश गुप्ता, गौतमबुद्ध नगर केमिस्ट एंड ड्रग्स एसोसिएशन कार्यकारणी का हुआ विस्तार
ग्रेटर नोएडा में जिला गौतमबुद्ध नगर केमिस्ट एंड ड्रग्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, सीडीएफ यूपी के प्रदेश मंत्री सुरेश गुप्ता, प्रदेश कोषाध्यक्ष राजीव त्यागी,एसोसिएशन के संरक्षक डॉ.धनीराम देवधर, डॉ कमल त्यागी शामिल हुए।
इसमें दवा व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को रखा,साथ ही कार्यकारिणी का विस्तार किया।
सीडीएफयूपी के प्रदेश महामंत्री सुरेश गुप्ता ने बताया कि दवा व्यापारियों से जुड़े कानूनों,उनकी जटिलताओं को लेकर अपने विचार रखे। जिस तरह से ऑनलाइन दवा व्यापार पनप रहा है,इसके आने वाले नुकसान के बारे में बताया है। डिस्काउंट का हवाला देकर नकली दवाएं दी जा रही है। जिससे लोगों के लिए समस्या बढ़ सकती है। जनपद की एसोसिएशन का उपाध्याक्ष संजय कुमार गर्ग, संगठन मंत्री सुशील त्यागी,राजकुमार देवधर और सयुक्त सचिव नरेश कुमार को चुना गया है।