अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में गोष्ठी का आयोजन
Grenonews: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ग्रेटर नोएडा के द्वारा विद्यार्थी परिषद के 75 स्थापना दिवस के उपलक्ष में रबूपुरा सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया.मंच पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमान वेद प्रकाश शर्मा, मुख्य वक्ता कुमारी क्षमा शर्मा, प्रधानाचार्य श्रीमान राजीव गुप्ता जी, जिला प्रमुख केसर भाटी जी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
मंच का संचालन अभिषेक मीणा ने किया, मुख्य अतिथि श्रीमान वेद प्रकाश शर्मा जी ने कहा विद्यार्थी परिषद अपना 75 वां स्थापना दिवस मना रही है,सभी कार्यकर्ताओं एवं गुरुजनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।मुख्य वक्ता कुमारी क्षमा शर्मा जी ने कहा परिषद के 75 स्थापना दिवस पर विद्यार्थी परिषद ने अनेक संघर्ष एवं विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र शक्ति को राष्ट्र शक्ति में संकलित करने का काम लगातार 1949 से करती आ रही है,जिसमें छात्र शक्ति को सही दिशा में केंद्रित करें एवं राष्ट्र भक्ति की भावना से ओतप्रोत रहे जिससे सही नागरिक का निर्माण हो सके विद्यार्थी परिषद छात्र कल का नहीं आज का नागरिक है,आज के बारे में वह सोच सकता है,विचार कर सकता है।प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता जी ने कहा विद्यार्थी परिषद सदैव सकारात्मक विचार को लेकर चलने वाला छात्र संगठन हैं जो छात्रों की सही शक्ति को सकारात्मक चीजों में लगाने का कार्य कर रही है।सभी कार्यकर्ताओं को एवं सम्मिलित होने वाले सभी गुरुजनों को 75 वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देता हूं।
जिला प्रमुख केसर भाटी और नगर मंत्री अर्पित भाटी ने सभी अतिथि कार्यकर्ताओं का स्वागत किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से शेखर मित्तल,अभिषेक मीणा, जितेंद्र कुमार, चिंटू,गौतम, धर्मेंद्र भाटी मुनेंद्र मीणा आदि उपस्थित रहे।