लिफ्ट हादसों पर पीएमओ ने उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देशित किया, गौतमबुद्ध नगर विकास समिति ने पीएमओ को लिखा था पत्र
ग्रेटर प्रधानमंत्री कार्यालय ( पीएमओ) ने गौतम बुद्ध नगर विकास समिति के द्वारा दिये पत्र में उत्तर प्रदेश में लिफ्ट में हो रहे हादसों के लिए एक्ट की माँग को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के ज्वाइंट सेक्रेटरी श्री भास्कर पांडेय को निर्देशित किया।
गौतम बुद्ध नगर विकास समिति की अध्यक्ष रश्मि पाण्डेय ने बताया की उन्होंने उत्तर प्रदेश भी लिफ्ट एक्ट बनाने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा साथ ही इससे पहले वह उत्तर प्रदेश में लिफ्ट एक्ट के लिए माननीय मुख्य मंत्री और गौतम बुद्ध नगर के विधायको , सांसद एवं लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद को पत्र लिख चुकी थी और इस पत्र के माध्यम से गौतम बुद्ध नगर के बहुमंज़िला इमरतो में रहने वाले लोगो की अवाज प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुँचने का प्रयास कर रही हूँ, जैसा कि आप जानते है कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट और गाजियाबाद समेत राज्य के तमाम जिलों में हाउसिंग सोसाइटीज हैं जिनमें करोड़ों लोग निवास कर रहे हैं। इन लोगों को हाईराइज इमारतों में आवागमन करने के लिए लिफ्ट और एलिवेटर पर निर्भर रहना पड़ता है और हम प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी से प्रार्थना करते है की वह उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ से इस विषय में इस बात कर लिफ्ट एक्ट को भी उत्तर प्रदेश विधानसभा में भी शीघ्र पास करवाया जाए तथा जनता को इस भय से मुक्त किया जाये।
जिसके जवाब में प्रधानमंत्री कार्यालय से
उत्तर प्रदेश सरकार के ज्वाइंट सेक्रेटरी श्री भास्कर पांडेय को आगे की प्रक्रिया के लिए निर्देशित किया।