धूम धाम से मनाया गया शनि अमावस्या
नोएडा। शनि अमावस्या महोत्सव का आयोजन श्री सिद्ध पीठ शनि मंदिर, सेक्टर 14 ए में धूम धाम से मनाया गया। इस महोत्सव में लाखों की तदाद में भक्त पहुंचे और शनिदेव को तेल चढाया। रात्री तीन बजे भगवान का तेलाभिषेक किया गया, 4 बजे भक्तों के लिये द्वार खोल दिये गये, सुबह 6 बजे भगवान की आरती की गई।
महोत्सव की जानकारी देते हुये शनि सेवा समिति के अध्यक्ष मान सिंह चौहान ने बताया कि शनि अमावस्या महोत्सव का आयोजन भव्य रूप से किया गया। प्रातः 8 बजे हवन व शनि यज्ञ से कार्यक्रम की शुरूआत हुई इसके उपरान्त नवर्निमित भवन का उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा, कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान, ,पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर द्वारा किया गया। ये भवन मंदिर में होने वाले भंडारे के लिये और किसी भी जरूरत मंद को शादी के लिये अगर जगह ना मिले उसके लिये हमेशा खुले रहेंगे। 9.30 बजे से भंडारा और दोपहर 1 बजे सुंदर कांड का आयोजन किया गया।
भंडारे में लाखों लोगों ने भोजन ग्रहण किया। सांय 4 बजे से भजन संध्या का कार्यक्रम प्रभु इच्छा तक चला। एक भवन का निर्माण स्व दीन दयाल बत्रा के सौजन्य से बी आर चेरिटेबल मेमोरियल ट्रस्ट, हरिद्वार द्वारा करवाया गया है व दूसरा भवन का निमार्ण सौजन्य स्व श्री प्यारे लाल अग्रवाल जी एंव श्रीमति भरतो देवी की याद में बनवाया गया। इस अवसर पर मंदिर के परिसर व आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम समिति द्वारा किये गये थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष मान सिंह चौहान,मंत्री अजीत सिंह नागर, कोषाध्यक्ष दीपक गुप्ता, उदय मिश्रा,रामवीर शर्मा, मोहन शर्मा, प्रवीण यादव, सुदामा पाठक, वी के पाण्डेय, एस के ठक्कर, चौ कुश्लपाल सिं अध्यक्ष एनईए राकेश सिंह, महेश अग्रवाल, एस सी गुप्ता, डा.वी.एस.चौहान, जुगराज चौहान,अनिल सिहँ प्रतिनिधि पँकज सिहँ विधायक नौएडा, राकेश सिहँ , रोहतास सिह, डा.निमैश कुमार लायँस क्लब नौएडा, संगीता , डा. विनोद बछेती चैयरमैन डी.पी.एम.आई न्यू अशोक नगर दिल्ली के छात्र एवँ छात्राओ द्वारा पूर्व की भाँति शुगर एवँ ब्लडप्रेशर की टैस्टिंग के साथ -2 मन्दिर की व्यवस्था बनाने रखने मे भी बहुत बडा सहयोग ।