पंचायती राज समिति के सभापति ने गौतम बुध नगर गाजियाबाद और बुलंदशहर के कार्यों की समीक्षा की

उत्तर प्रदेश विधानसभा की पंचायती राज समिति 2022-23 की प्रथम उप समिति के सभापति बिपिन कुमार डेविड की अध्यक्षता में गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद व बुलंदशहर के कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न।

सभापति ने गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद एवं बुलंदशहर के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

वरिष्ठ अधिकारी गण जनपद के ग्रामों में पहुंचकर विकास कार्यों का करें औचक निरीक्षण, विकास कार्य में खामी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी करें तय: सभापति

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश विधानसभा की पंचायती राज समिति 2022-23 की प्रथम उप समिति के सभापति बिपिन कुमार डेविड के द्वारा आज आईआईटी रुड़की नॉलेज पार्क ग्रेटर नोएडा के सभागार में जिला पंचायत विभाग गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद एवं बुलंदशहर के कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपने कार्यों में पारदर्शिता लाते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप कार्य किए जाएं। उन्होंने कहा कि संचालित योजनाओं के तहत जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों, जिला पंचायतों एवं क्षेत्र पंचायतों में विकास कार्य को कराया जायें ताकि जनसामान्य को उसका लाभ पहुंच सके। सभापति ने जिला पंचायत विभाग गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद व बुलंदशहर के कार्यों की समीक्षा करते हुए समस्त अधिकारियों का आह्वान किया कि उनके द्वारा मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप कार्य किए जाएं और किसी भी प्रकार की लापरवाही से कार्य न किया जाए, क्योंकि किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों, जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायतों में संचालित योजनाओं के तहत जो धनराशि आवंटित की गई है, उसके व्यय का समस्त लेखा-जोखा तथा व्यय धनराशि किस कार्य में लगाई गई है एवं कितना कार्य पूर्ण कराया गया है तथा कितना कार्य शेष है, सब की सूची निर्धारित प्रारूप पर तैयार करते हुए समिति की अगली बैठक में प्रस्तुत करें। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि उनके द्वारा जनपद के ग्रामों में पहुंचकर ग्रामों में किए जा रहे विकास कार्यों का औचक निरीक्षण करें और यदि विकास कार्यों में किसी भी तरह की कोई खामी पाई जाती है तो संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए, उनका 1 सप्ताह का वेतन रोकने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि विकास कार्यों की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप बनी रहे। इस अवसर पर दादरी विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक तेजपाल नागर ने पंचायती राज समिति को जनपद की समस्याओं से अवगत कराते हुए समस्याओं के निस्तारण के लिए शासन स्तर से विकास कार्यों के लिए धन राशि की अनुमति प्रदान की जाए, ताकि विकास कार्य को गतिशीलता से समयबद्धता के साथ संपन्न कराया जा सके।

डीएम मनीष कुमार वर्मा ने पंचायती राज समिति के सभापति बिपिन कुमार डेविड को आश्वस्त करते हुए कहा कि आज उनके द्वारा जो जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों, जिला पंचायतों एवं क्षेत्र पंचायतों में विकास कार्य को कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं उनका संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा अनुपालन कराते हुए सभी विकास कार्य को माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण बैठक में उत्तर प्रदेश विधानसभा पंचायती राज समिति के माननीय सदस्य डॉ मुकेश चंद्र वर्मा, राम अचल राजभर, डॉ अमित सिंह चौहान, ओम प्रकाश तथा गौतम बुद्ध नगर के मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव तथा गाजियाबाद के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, बुलंदशहर के वरिष्ठ अधिकारी गण तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

यह भी देखे:-

महिला की मौत के बाद मुआवजे को लेकर हजारों की संख्या में श्रमिकों ने किया हंगामा, तोड़फोड़ का आरोप
यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 28 में 200 एकड़ में विकसित होगा फार्मूलेशन पार्क
गुर्जरी कार्निवल के आयोजन की तैयारियों को लेकर हुई बैठक
UP Government Jobs: दीवाली बाद उत्तर प्रदेश में 22794 सरकारी नौकरियों के लिए UPSSSC जारी करेगा नोटिफ...
लखीमपुर खीरी हिंसा : पुलिस की गिरफ्त में मंत्री पुत्र सहित तीन और गिरफ्तार, अब तक 13
संसद का घेराव करने 2 दिसंबर को दिल्ली कूच करेंगे किसान, दिल्ली जाने वाले हो जाएं सावधान: गौतमबुद्धनग...
कृषि कानून के विरोध में अकाली दल का काला दिवस, बैरिकेडिंग  और रूट डायवर्जन के चलते इलाकों में लगा ज...
वर्ष 2022 की अपेक्षा इस वर्ष नोएडा में 21 प्रतिशत अपराध हुआ कम
यमुना औद्योगिक विकास के लिए यमुना प्राधिकरण को जल्द मिलेगा 1300 एकड़ जमीन पर कब्जा
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेनों ने मनाया तीज महोत्सव
भारतीय किसान यूनियन अंबावता जल्द करेगी तीनों प्राधिकरणों के खिलाफ आन्दोलन
सपा ने नोएडा एक्सटेंशन में चलाया सदस्यता भर्ती अभियान
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह-2023 में 370 विदेशी छात्रों को डिग्रियाँ प्रदान होगी
किसानों को प्रतिकर दिलाने की ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष में किसान नेता रकेश टिकैत का जोरदार स्वागत, कहा ...
जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी विशेष प्रार्थना सभा
परिवार से बिछड़ी पांच वर्षीय बच्ची को एक घंटे में बिलासपुर चौकी पुलिस ने परिवार से मिलाया