चार गांवों की आबादी विनियमावली के मसले निपटाने को समिति ने की सुनवाई

–रिपोर्ट तैयार कर सीईओ की समिति समक्ष रखेगी समिति
–12 जुलाई को लुक्सर व चुहड़पुर खादर गांव की सुनवाई

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण किसानों की आबादी विनियमावली (लीज बैक) के प्रकरणों को सुलझाने की कोशिश में जुटा है। प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर आबादी व्यवस्थापन नियमावली की समिति ने इस बुधवार को हल्दौना व डाढ़ा गांव के लीज बैक प्रकरणों पर सुनवाई की। साथ ही हाईकोर्ट के आदेष पर सिरसा व जुनपत के दो प्रकरणों पर भी समिति ने सुनवाई की। इन चारों गांवों के लीज बैक के 10 प्रकरणों पर समिति ने किसानों का पक्ष सुना, जिन प्रकरणों में साक्ष्य प्राप्त नहीं हुए थे, उन में किसानों से साक्ष्य जमा कराने को कहा गया है।

दरअसल, आबादी की लीज बैक के लिए पहले एसीईओ और फिर सीईओ स्तर पर बनी समिति फैसला करती है। आबादी का लीज बैक सिर्फ उन्हीं किसानों के नाम ही हो सकती है, जो यहां के मूल निवासी हैं। बीते दिनों किसान प्रतिनिधियों ने सीईओ रितु माहेश्वरी से मुलाकात कर लीज बैक कराने की मांग की थी। सीईओ के निर्देश पर समिति लीज बैक के प्रकरणों पर ग्रामवार सुनवाई कर रही है। इस बुधवार (05 जुलाई) को हल्दौना व डाढ़ा और सिरसा व जुनपत गांवों के लीज बैक 10 प्रकरणों पर सुनवाई की। एसीईओ आनंद वर्धन की अध्यक्षता में ओएसडी हिमांशु वर्मा, ओएसडी रजनीकांत, एसडीएम शरद कुमार पाल, जितेंद्र गौतम समेत अन्य सदस्य भी शामिल हुए। समिति ने लीज बैक के पुराने प्रकरणों के साथ ही नए प्रकरणों पर भी सुनवाई की। किसानों के पक्ष को सुना। उनसे साक्ष्य प्राप्त किए। किसानों को 2011 व वर्तमान की सैटेलाइट इमेज भी दिखाई गई। जिन किसानों के पास साक्ष्य उपलब्ध नहीं थे, उनको आवेदन पत्र, मूल निवास का साक्ष्य और भूलेख के दस्तावेज शीघ्र ही विभाग में जमा कराने को कहा गया है। समिति साक्ष्यों व सुनवाई के आधार पर निर्णय लेगी और अपनी रिपोर्ट बनाकर शीघ्र ही सीईओ की अध्यक्षता में बनी समिति के समक्ष प्रस्तुत करेगी। समिति की संस्तुति के आधार पर बोर्ड के अनुमोदन के बाद किसानों को आबादी की जमीन लीज बैक की जाएगी। प्राधिकरण के एसीईओ आनंद वर्धन का कहना है कि सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर किसानों के आबादी प्रकरण सुलझाने के लिए समिति सुनवाई कर रही है। सभी गांवों के मसले एक-एक करके निपटाए जाएंगे। एसीईओ ने बताया कि अगली सुनवाई 12 जुलाई को लुक्सर व चुहड़पुर खादर गांव की होगी।

यह भी देखे:-

पैरा ओलंपिक खेल में सिल्वर मेडल जीतने पर जिलाधिकारी को संगठन के कार्यकर्ताओं ने फूलों का गुलदस्ता भे...
तुगलपुर गांव में 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला, पुलिस शिनाख्त में जुटी
यूपी चुनाव 2022: सियासी प्रयोगशाला में मायावती का ‘बीएम’ समीकरण, ब्राह्मणों के साथ-साथ मुस्लिमों को ...
अब कीजिये पहले जैसी रेल यात्रा, 1 अक्टूबर से पटरी पे दौड़ेंगी सभी गाड़ियां
जम्मू-कश्मीर: पुंछ में घुसपैठ की साजिश नाकाम, सेना ने मार गिराया एक आतंकवादी
डा. सौरभ श्रीवास्तव को मिला जिम्स निदेशक का अतिरिक्त प्रभार
डॉ. वेंकटचलम मुरुगन, भारत के महावाणिज्य दूत, बर्मिंघम, यू.के., ने ईपीसीएच इंडिया पैवेलियन का उद्घाटन...
दनकौर गौशाला में गोवंश की देखरेख के लिए 51 लाख रुपये देगा यमुना प्राधिकरण
मेडिकल डिवाइस में निवेश लाने जापान यमुना प्राधिकरण के सीईओ
जम्‍मू-कश्‍मीर से हटी भारतीय सेना तो आएगा 'तालिबान राज', ब्रिटिश सांसद ने दी चेतावनी
महागुन माईवुडस सोसाइटी के निवासियों ने क्रिसमस कार्निवाल फेयर लगा कर कि जरूरतमंद बच्चों की सहायता
Kashmir में आतंकवाद पर अंतिम प्रहार, आतंरिक सुरक्षा के लिए 14 साल बाद BSF की वापसी
सड़क किनारे मिला लहूलुहान अवस्था में अज्ञात व्यक्ति का शव
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में धूमधाम से मनाया गया भगवान चित्रगुप्त का प्रथम मूर्ति स्थापना दिवस
गृहमंत्री अमित शाह से माफी मंगवाने सड़कों पर उतरे बसपा कार्यकर्ता, लगाए मुर्दाबाद के नारे
नोवरा ने विधायक से मिल की सभी 81 गाँवों में जलापूर्ति की मांग