राकेश बंसल बने आईआईए ग्रेटर नोएडा चैप्टर के अध्यक्ष
ग्रेटर नोएडा : आईआईए के सत्र (2023- 24) का प्रारंभ 1 जुलाई 2023 से हो गया। आज 3 जुलाई 2023 को चैप्टर कार्यालय में इस वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। नवनियुक्त चेयरमैन राकेश बंसल को पूर्व चेयरमैन जितेन्द्र सिंह राणा ने आईआईए चैप्टर कार्यभार, प्रतिष्ठा व जिम्मेदारी का प्रतीक झंडा सौंपा। राकेश बंसल ने सहर्ष इस जिम्मेदारी को स्वीकार किया। इसके साथ ही आईआईए- 2 के उद्देश को आगे बढ़ाने में सभी से सहयोग की अपील की। इसके साथ उद्योगों एवम विभिन्न विभागों के बीच सामंजस्य बिठाना , केंद्रीय व राज्य परियोजनाओं का लाभ उद्योगों तक पहुंचे जिससे की सभी उद्यमी लाभान्वित हों और उद्योगों में गतिशीलता आए। इसी अपेक्षा के साथ सभी को धन्यवाद किया । इस अवसर पर श्री भाटी जी ने आईआईए के विकास , कार्यप्रणाली ,चैप्टर व केंद्रीय कार्यालय के आए समन्वय के बारे में आपने विचार रखे ।
इस वार्षिक उत्सव के अवसर पर 30 से अधिक वरिष्ठ गणों ने प्रतिभाग किया , अपने संक्षिप्त संबोधन में श्री राणा जी ने आपने कार्यकाल के लिए सभी के सहयोग का धन्यवाद किया।
निम्न प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया
श्री राजीव सूद, श्री बी आर भाटी, श्री जे एस राणा , श्री विशारद गौतम , श्री जेड रहमान, श्री राकेश बंसल , श्री सरब जीत सिंह, श्री अमित शर्मा , श्री विपिन महाना, श्री प्रमोद गुप्ता, श्री पीपी शर्मा, श्री मनोज सिरधाना, श्री अजय राणा शिशुपम त्यागी , श्री सोराब जामी श्री सोमेश कौशिक , श्री राकेश कुमार ,श्री हिमांशु पांडे , श्री रवि गुप्ता, श्री नवीन गुप्ता , श्री जगदीश सिंह श्री सुरेश जैन , श्री विजय गोएल ,श्री विजयेंद्र गोएल, श्री गौरव मिंडा, मिस सोमा सिंह, श्री दीपांशु यादव , श्री मनोज ग्रोवर, श्री प्रदीप अग्रवाल आदि 30 प्रतिभागियों ने प्रति भाग किया ।