Pub G पार्टनर के प्यार में पागल पाकिस्तानी महिला पहुंची ग्रेनो के रबूपुरा, प्रेमी संग फरार, जांच में जुटी पुलिस
ग्रेटर नोएडा PUBG गेम के जरिए पाकिस्तानी महिला से दोस्ती,पाकिस्तानी महिला ग्रेटर नोएडा पहुंची,ग्रेटर नोएडा रबूपुरा निवासी सचिन की पाकिस्तानी महिला के संपर्क में आया,पाकिस्तानी महिला नेपाल के रास्ते दिल्ली होते हुए ग्रेटर नोएडा पहुंची,रबूपुरा के एक किराए के मकान में रह रहे थे दोनों,महिला का नाम सीमा बता रखा था,मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी महिला 13 मई को अपने चार छोटे बच्चे के साथ बस से पहुंची,पाकिस्तानी महिला की तलाश के लिए 3 टीमें गठित,लगातार दबिश दी जा रही,सीसीटीवी और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से दी जा रही दबिश,जांच एजेंसियां अलर्ट, कर सकती है पाकिस्तानी महिला से पूछताछ,लगातार दबिश दी जा रही,रबूपुरा थाना क्षेत्र का मामला