नवरात्र सेवक दल द्वारा किया गया मेगा पौधारोपण अभियान गौरव यात्रा का शुभारंभ, मिल रहा है अपार जनसमर्थन
ग्रेटर नोएडा वेस्ट: नवरात्र सेवक दल ने आज से मेगा पौधारोपण गौरव यात्रा की शुरूआत ग्रेटर नोएडा वेस्ट की है। इस पौधरोपण अभियान के तहत पूरे जुलाई महीने में 1000 से ज्यादा पौधा रोपित किया जाएगा।
इस मौके पर पौधारोपण अभियान के आयोजक मनीष कुमार अवस्थी ने कहा “नवरात्र सेवक दल द्वारा आयोजित पौधारोपण गौरव यात्रा को मिले जनसमर्थन के लिए सभी नोएडा एक्सटेंशन के सोसाइटी के लोगो को हार्दिक धन्यवाद और उन सभी लोगो से माफी मांगना चाहता हूं जिनका कॉल और मैसेज का उत्तर नही दिया जा सका। जिस प्रकार का जनसमर्थन मिला उसका अंदाजा नवरात्र सेवक दल की उम्मीद से कहीं ज्यादा मिला। जिसके लिए सभी बधाई के पात्र है। इतना भारी जनसमर्थन के लिए मुख्यता सभी सोसायटी के लोगो का हार्दिक आभार और धन्यवाद।
शासन प्रशासन के लोगो को भी हृदय से आभार जिन्होंने ग्रेटर नॉएडा वेस्ट की पहली मेगा पौधारोपण गौरव यात्रा को सफल बनाने के लिए भरपूर सहयोग दिया। नवरात्र सेवक दल पूरा जुलाई के महीने पौधारोपड़ करता रहेगा।
इस पर्यावरण के अति उत्तम मौके पर मनीष कुमार अवस्थी,विवेक,सुनील,विवेक तिवारी,अतुल गुप्ता,दिलीप, बी के पांडे,अजय शर्मा,रामाशीष यादव,अवधेश,दिनेश चंद्र,और
मनोज पोसवाल( अध्यक्ष) SKA Green Mansion की पूरी टीम,नोएडा एक्सटेंशन रनर ग्रुप से राज जी,मंदिर के पुजारी जी,गैलेक्सी वेगा के वॉलिंटियर, अजनारा होम के वॉलिंटियर, अपेक्स सोसायटी वॉलिंटियर और पूरे नोएडा एक्सटेंशन आए हुए सभी वॉलिंटियर, शिव शंकर भाई का ह्रदय से आभार और धन्यवाद।