जीएनआईओटी  में पीजीडीएम  के  नए सत्र 2023-25 का शुभारंभ

जीएनआईओटी प्रबंधन अध्ययन संस्थान, ने पीजीडीएम  के  नए सत्र 2023-25 का शुभारंभ मेराकी 23 कार्यक्रम के आयोजन से किया I नवागंतुक छात्रों के स्वागत हेतु आयोजित मेराकी कार्यक्रम के आयोजन हेतु तैयारियां विगत कई हफ्तों से चल रही थी I उसको एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने हेतु संस्थान ने अपनी पूरी प्रतिबद्धता के साथ देश विदेश के ख्याति प्राप्त कॉर्पोरेट जगत के नामचीन हस्तियों को आमंत्रित किया I

जीएनआईओटी मेराकी 23 कि शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ इंडिया एक्सपो मार्ट में की गईI इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधन समिति, आमंत्रित सदस्यों, तथा विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों सहित दीप प्रज्वलन के विधिवत कार्यक्रम के साथ किया गया.  संस्थान के चेयरमैन डॉक्टर राजेश गुप्ता जी वॉइस चेयरमैन श्री गौरव गुप्ता जी ने संस्थान से जुड़ने एवं अपने भविष्य के सपने को साकार करने हेतु संस्थान में अपनी प्रतिबद्धता स्थापित करने हेतु नव प्रवेश इन छात्रों को बधाई दी और आश्वासन दिया की जीएनआईओटी संस्थान अपनी प्रतिबद्धता विगत वर्षों की भांति भविष्य में भी स्थापित कर छात्र एवं राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान करता रहेगा I
संस्थान के सीईओ  स्वदेश कुमार सिंह ने संस्थान के द्वारा किए जा रहे प्रयासों एवं शिक्षा जगत में किए जा रहे नवाचार प्रयोगों का उल्लेख कियाI यह साझा किया कि प्रबंधन शिक्षा पुरानी पद्धतियों से अब नए भारत के भविष्य के निर्माण के उत्कृष्ट योगदान ना कर पाएगी जो आज के बदलते परिवेश के साथ शिक्षा एवं शिक्षा के प्रतिपादन की पद्धतियों को भी विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया I

इस अवसर पर मुख्य अतिथि कॉर्पोरेट जगत की विख्यात डेंसो कंपनी की एचआर डायरेक्टर सुश्री निधि शर्मा जी रहे जिन्होंने अपने संबोधन के दौरान संस्थान में आए नए छात्रों का उत्साह बढ़ाते हुए, यह कहा कि भविष्य में इनोवेशन टेक्नोलॉजी और प्रबंधन या ऐसे क्षेत्र हैं जिन्होंने समुच्चय मानव संसाधन एवं मानव संपदा के संपूर्ण क्रियाकलापों को परिवर्तित करके रख दिया हैI आज के तकनीकी एवं उसके बदलते हैं प्रभावों का समस्त कॉर्पोरेट जगत पर हो रहे प्रभावों पर चर्चा करते हुए उन में उल्लेखित संभावनाओं को लेकर आगे अपने भविष्य के निर्माण के लिए बच्चों को प्रेरित कियाI

संस्थान के निदेशक डॉक्टर भूपेंद्र कुमार सोम ने विगत वर्षों से संस्थान द्वारा किए जा रहे प्रयासों एवं आगामी सत्र में नवाचार प्रयोगों का उल्लेख किया उन्होंने अपने उद्बोधन में संस्थान मैं शिक्षा प्रतिपादन एवं शिक्षा ग्रहण  के लिए प्रयोग किए जा रहे नवीनतम पद्धतियों का उल्लेख करते हुए उनसे द्वारा भविष्य में होने वाले व्यवहारिक एवं व्यवसायिक स्तर पर छात्रों में अपेक्षित परिणाम पर चर्चा कीI
प्रथम सत्र के उपरांत पैनल चर्चा का आयोजन किया गया जिस का संचालन डीन एसडब्ल्यू डॉक्टर शालिनी शर्मा जी द्वारा किया गया, इस चर्चा के मुख्य वक्ताओं के रूप मैं कॉर्पोरेट जगत के व्यवहार कुशल श्री मृत्युंजय रोहित जी वाइस प्रेसिडेंट एचआर क्रेडेबल,  अनूप मित्रा  फाउंडर आइओएन मैनेजमेंट सर्विसेज, अग्निवेश ठाकुर जी डायरेक्टर ह्यूमन कैपिटल डेलॉइट एवं श्री संदीप त्यागी जी डायरेक्टर मानव संसाधन यूफ्लेक्स लिमिटेड रहे। 
उन्होंने इस पैनल चर्चा के दौरान भविष्य में इन नव प्रवेश छात्रों से अपेक्षित  निजी एवं सामूहिक स्तर पर व्यवहारिक कुशलता के विकास पर चर्चा की गईI जो इन छात्रों के सपनों को साकार करने में बहुत बड़ा योगदान प्रदान करती हैं I इस चर्चा के दौरान छात्र को तुरंत से उपजे अनेकों प्रश्नों का निस्तारण किया गया। 
अंततः कार्यक्रम के मुख्य एक्सपर्ट के तौर पर आमंत्रित प्रतिभावान व्यक्तित्व के धनी, भIरत पे  के पाउडर, शार्क टैंक के जज के तौर पर विख्यात श्री अश्नीर ग्रोवर  के आगमन से ही छात्रों में उत्साह भर दिया थाI उनके व्यक्तित्व एवं वाकपटुता के कायल छात्रों ने उनके आगमन से ही पूरे सभागार को उद्घोष से गुंजायमान कर दियाI अपने उद्बोधन एवं छात्रों से अपने विचार साझा करते हुए ग्रोवर जी ने अनेक प्रश्नों, संभावनाओं, विचारों, मान्यताओं, को खंडित करते हुए बेबाक तरीके से अपने विचारों को रखाI अपने संपूर्ण व्यक्तित्व से सबको ज्ञान और विवाहिता का सबक देते हुए अश्नीर जी ने अनेकों मुद्दों पर अपने विचार रखते हुए और छात्रों को आशावाद देते हुए एवं दृढ़ता के साथ लक्ष्य के प्रति लगे रहने के लिए आवान कियाI उन्होंने अनेकों ऐसे विचारों को साझा किया जिसमें छात्र शुरुआती दिनों से ही किस तरीके से शिक्षा व्यवसाय एवं व्यापार जगत में अपने नाम को स्थापित कर सके उन मूल मन्त्रों को साझा कियाI उसके दौरान अनेकों छात्रों के प्रश्न उपजे फिर उनका भी अश्नीर जी ने बहुत ही सहजता से और बेबाकी से उत्तर दियाI उनके इन्हीं व्यक्तित्व की अपेक्षा से छात्र प्रात से ही अति उत्साहित थे कि कब आएंगे और उनसे साक्षात्कार होगाI
कार्यक्रम के अंत में  डीन  पीजीपी  डॉ रुचि रयत ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभागार में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं एवं समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष आए हुए छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान स्वरूप विभिन्न समितियों का धन्यवाद किया।  इस दौरान  मंच का संचालन प्रोफेसर सिल्की गौर एवं डॉक्टर शालिनी शर्मा जी द्वारा किया गया। 

यह भी देखे:-

आईटीएस डेंटल कॉलेज में व्यक्तित्व विकास के लिए कार्यशाला का आयोजन 
Christmas – God’s Gift of Jesus to the World at Ryan Greater Noida
ग्लोबल कॉलेज का काउंसलिंग सेंटर क हुआ नोएडा एवं जेवर में विधिवत उद्घाटन
ग्रेटर वैली स्कूल का 10वीं व 12वीं का बेहतर रहा नतीजा
रेज़ोनेंस में रेयान ग्रेटर नोएडा ओवरऑल चैंपियन, सुधा सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को ...
एपीजे इंटरनेशनल स्कूल को सर्वोत्तम विद्यालय पुरस्कार
जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स मे "फिट इंडिया चैलेंज" के अन्तर्गत योग अभ्यास का विशाल आयोजन
योगी सरकार की अपील, फाइलेरिया से बचना है तो 28 अगस्त तक जरूर लें दवा
आईईसी कालेज की फ्रेशर पार्टी में जमकर थिरके छात्र
प्रधान अध्यापिका गीता भाटी को चौधरी सुखबीर प्रधान शिक्षा समिति ने किया सम्मानित
भारत सरकार के जी-20 के कार्यक्रमों के आयोजन में जीबीयू शामिल
कोरोना स्ट्रेन: गृह मंत्रालय ने कोविड-19 के लिए दिए नए दिशानिर्देश, जानें क्या है नए नियम
ग्रैड्स इंटरनेशनल स्कूल में स्नातक दिवस समारोह
आई.ई.सी कालेज में पर्सनेलिटी डेवलपमैंट कार्यशाला का आयोजन
COVID-19:गलगोटिया विश्वविद्यालय के उदासीन रवैए से छात्र परेशान
India Coronavirus Cases: पिछले 24 घंटों में संक्रमितों की संख्या घटकर 15,786 हुई