जीएनआईओटी  में पीजीडीएम  के  नए सत्र 2023-25 का शुभारंभ

जीएनआईओटी प्रबंधन अध्ययन संस्थान, ने पीजीडीएम  के  नए सत्र 2023-25 का शुभारंभ मेराकी 23 कार्यक्रम के आयोजन से किया I नवागंतुक छात्रों के स्वागत हेतु आयोजित मेराकी कार्यक्रम के आयोजन हेतु तैयारियां विगत कई हफ्तों से चल रही थी I उसको एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने हेतु संस्थान ने अपनी पूरी प्रतिबद्धता के साथ देश विदेश के ख्याति प्राप्त कॉर्पोरेट जगत के नामचीन हस्तियों को आमंत्रित किया I

जीएनआईओटी मेराकी 23 कि शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ इंडिया एक्सपो मार्ट में की गईI इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधन समिति, आमंत्रित सदस्यों, तथा विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों सहित दीप प्रज्वलन के विधिवत कार्यक्रम के साथ किया गया.  संस्थान के चेयरमैन डॉक्टर राजेश गुप्ता जी वॉइस चेयरमैन श्री गौरव गुप्ता जी ने संस्थान से जुड़ने एवं अपने भविष्य के सपने को साकार करने हेतु संस्थान में अपनी प्रतिबद्धता स्थापित करने हेतु नव प्रवेश इन छात्रों को बधाई दी और आश्वासन दिया की जीएनआईओटी संस्थान अपनी प्रतिबद्धता विगत वर्षों की भांति भविष्य में भी स्थापित कर छात्र एवं राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान करता रहेगा I
संस्थान के सीईओ  स्वदेश कुमार सिंह ने संस्थान के द्वारा किए जा रहे प्रयासों एवं शिक्षा जगत में किए जा रहे नवाचार प्रयोगों का उल्लेख कियाI यह साझा किया कि प्रबंधन शिक्षा पुरानी पद्धतियों से अब नए भारत के भविष्य के निर्माण के उत्कृष्ट योगदान ना कर पाएगी जो आज के बदलते परिवेश के साथ शिक्षा एवं शिक्षा के प्रतिपादन की पद्धतियों को भी विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया I

इस अवसर पर मुख्य अतिथि कॉर्पोरेट जगत की विख्यात डेंसो कंपनी की एचआर डायरेक्टर सुश्री निधि शर्मा जी रहे जिन्होंने अपने संबोधन के दौरान संस्थान में आए नए छात्रों का उत्साह बढ़ाते हुए, यह कहा कि भविष्य में इनोवेशन टेक्नोलॉजी और प्रबंधन या ऐसे क्षेत्र हैं जिन्होंने समुच्चय मानव संसाधन एवं मानव संपदा के संपूर्ण क्रियाकलापों को परिवर्तित करके रख दिया हैI आज के तकनीकी एवं उसके बदलते हैं प्रभावों का समस्त कॉर्पोरेट जगत पर हो रहे प्रभावों पर चर्चा करते हुए उन में उल्लेखित संभावनाओं को लेकर आगे अपने भविष्य के निर्माण के लिए बच्चों को प्रेरित कियाI

संस्थान के निदेशक डॉक्टर भूपेंद्र कुमार सोम ने विगत वर्षों से संस्थान द्वारा किए जा रहे प्रयासों एवं आगामी सत्र में नवाचार प्रयोगों का उल्लेख किया उन्होंने अपने उद्बोधन में संस्थान मैं शिक्षा प्रतिपादन एवं शिक्षा ग्रहण  के लिए प्रयोग किए जा रहे नवीनतम पद्धतियों का उल्लेख करते हुए उनसे द्वारा भविष्य में होने वाले व्यवहारिक एवं व्यवसायिक स्तर पर छात्रों में अपेक्षित परिणाम पर चर्चा कीI
प्रथम सत्र के उपरांत पैनल चर्चा का आयोजन किया गया जिस का संचालन डीन एसडब्ल्यू डॉक्टर शालिनी शर्मा जी द्वारा किया गया, इस चर्चा के मुख्य वक्ताओं के रूप मैं कॉर्पोरेट जगत के व्यवहार कुशल श्री मृत्युंजय रोहित जी वाइस प्रेसिडेंट एचआर क्रेडेबल,  अनूप मित्रा  फाउंडर आइओएन मैनेजमेंट सर्विसेज, अग्निवेश ठाकुर जी डायरेक्टर ह्यूमन कैपिटल डेलॉइट एवं श्री संदीप त्यागी जी डायरेक्टर मानव संसाधन यूफ्लेक्स लिमिटेड रहे। 
उन्होंने इस पैनल चर्चा के दौरान भविष्य में इन नव प्रवेश छात्रों से अपेक्षित  निजी एवं सामूहिक स्तर पर व्यवहारिक कुशलता के विकास पर चर्चा की गईI जो इन छात्रों के सपनों को साकार करने में बहुत बड़ा योगदान प्रदान करती हैं I इस चर्चा के दौरान छात्र को तुरंत से उपजे अनेकों प्रश्नों का निस्तारण किया गया। 
अंततः कार्यक्रम के मुख्य एक्सपर्ट के तौर पर आमंत्रित प्रतिभावान व्यक्तित्व के धनी, भIरत पे  के पाउडर, शार्क टैंक के जज के तौर पर विख्यात श्री अश्नीर ग्रोवर  के आगमन से ही छात्रों में उत्साह भर दिया थाI उनके व्यक्तित्व एवं वाकपटुता के कायल छात्रों ने उनके आगमन से ही पूरे सभागार को उद्घोष से गुंजायमान कर दियाI अपने उद्बोधन एवं छात्रों से अपने विचार साझा करते हुए ग्रोवर जी ने अनेक प्रश्नों, संभावनाओं, विचारों, मान्यताओं, को खंडित करते हुए बेबाक तरीके से अपने विचारों को रखाI अपने संपूर्ण व्यक्तित्व से सबको ज्ञान और विवाहिता का सबक देते हुए अश्नीर जी ने अनेकों मुद्दों पर अपने विचार रखते हुए और छात्रों को आशावाद देते हुए एवं दृढ़ता के साथ लक्ष्य के प्रति लगे रहने के लिए आवान कियाI उन्होंने अनेकों ऐसे विचारों को साझा किया जिसमें छात्र शुरुआती दिनों से ही किस तरीके से शिक्षा व्यवसाय एवं व्यापार जगत में अपने नाम को स्थापित कर सके उन मूल मन्त्रों को साझा कियाI उसके दौरान अनेकों छात्रों के प्रश्न उपजे फिर उनका भी अश्नीर जी ने बहुत ही सहजता से और बेबाकी से उत्तर दियाI उनके इन्हीं व्यक्तित्व की अपेक्षा से छात्र प्रात से ही अति उत्साहित थे कि कब आएंगे और उनसे साक्षात्कार होगाI
कार्यक्रम के अंत में  डीन  पीजीपी  डॉ रुचि रयत ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभागार में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं एवं समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष आए हुए छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान स्वरूप विभिन्न समितियों का धन्यवाद किया।  इस दौरान  मंच का संचालन प्रोफेसर सिल्की गौर एवं डॉक्टर शालिनी शर्मा जी द्वारा किया गया। 

यह भी देखे:-

ईशान एजुकेशनल इंस्टीटूशन्स में ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित 
गलगोटिया कॉलेज : दो दिवसीय टेक्नोथाॅन का समापन 
क्लास से निकल जी.डी गोयनका के छात्रों ने किया राष्ट्रीय बाल भवन का भ्रमण
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्वींस कार्मेल विद्यालय ने वार्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम यूफोर...
गलगोटिया विश्विद्यालय के छात्रों को घर पर ऑनलाइन दिए जा रहे हैं व्याख्यान
समूचे प्रदेश में अमृत महोत्सव का आयोजन करेगा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ
शारदा विश्वविद्यालय के आंतरिक परीक्षा में पूछे गए सवाल पर विवाद, जांच कमेटी गठित , प्रश्न पत्र बनाने...
भारत विश्व गुरू बनने की राह पर अग्रसर, शारदा विवि में बोले केंद्रीय राज्य पर्यावरण मंत्री अश्विनी चौ...
गलगोटिया काॅलिज में "से नो टू प्लास्टिक एण्ड सेव अर्थ" कार्यक्रम
शारदा विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने जीते 21 पदक
जिम्स (GIMS ) में"नैतिकता संगोष्ठी" श्रृंखला  की वर्षगांठ , "चिकित्सा शिक्षा में नैतिकता" पर सेमिनार...
गलगोटिया विश्वविद्यालय में पहले फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत, विश्वविद्यालय सभागार में दो दिन चलेगा अन्त...
जी.एल बजाज के वाइस चेयरमैन ‘‘राष्ट्रीय शिक्षा रत्न’’ अवार्ड से सम्मानित
बिमटेक के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए उपराष्ट्रपति, विद्यार्थियों से बदलती टेक्नोलॉजी में निपुणता ...
आईईसी कालेज में उद्यमिता विकास सेमिनार का आयोजन
4 फरवरी : विश्व कैंसर दिवस पर जानिए इसके मुख्य कारण और लक्षण