ग्रेटर नोएडा में युवक की गोली मारकर हत्या
ग्रेटर नोएडा : बिसरख इलाके से एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बिसरख थाना क्षेत्र के चिपयाना गांव में बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने युवक को गोली मार दी। घायल हालत में युवक को एक अस्पताल में भर्ती कराया उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी है। एसएचओ बिसरख अजय शर्मा ने बताया चिपियाना गाँव में कोशल नामक युवक जो घर के पास घूम रहा था,की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। लूट का प्रयास या विरोध का कोई मामला सामने नहीं आया है। संभवत: कोई पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस जाँच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक मृतक कौशल (20) छात्र हैं। उसके पिता देवेन्द्र सिंह किराना की दुकान चलाते है। परिवार चिपयान की नरेंद्र नगर कॉलोनी का रहने वाला है। गाजियाबाद के कोलम्बिया एशिया अस्पताल उसकी मौत उपचार के दौरान हो गई ।