सिटी रॉक्स चैंपियनशिप का का शुभारंभ ग्रेटर नोएडा में अन्नू पंडित ने किया
ग्रेटर नोएडा: सीरीज का पहला मैच एसीई अकादमी अरुणाचल बनाम सिटी हॉक्स नोएडा के बीच खेला गया। पहले टॉस जीतकर अरुणाचल ने बैटिंग का फैसला किया और 138 रन पर ऑल आउट हो गई, तबा तातांक ने 29, नबाम ताजिक ने 25 और नबाम राम ने 19 रन बनाए। सिटी हॉक्स की तरफ से मानक गेंदबाजी करते हुए रूपेश मिश्रा ने 6 विकेट लिए, शेखर सिरोही और मधुर तिवारी ने 2-2 विकेट लिए। 138 रन का पीछा करते हुए सिटीहॉक्स ने बिना कोई विकेट खोए आसान से रन चेज किया। मुख्य अतिथि रहे अन्नू पंडित ने कहा की इस तपती धूप में जो खिलाड़ी पसीना बहा रहे हैं यह निश्चित ही देश का भविष्य है कोई भी खेल मात्र एक केवल मनोरंजन ही नहीं हमारे मस्तिक और शरीर को दुरुस्त रखता है, प्रत्येक युवा नौजवान को खेल के प्रति जागरूक रहना चाहिए
कार्यक्रम के आयोजक विष्णु रहे कोच भाई श्याम शर्मा रहे अन्य युवा साथी मौजूद रहे।