दुनिया भारत की ओर देख रही है, इसलिए हमारे पास व्यर्थ करने को समय नहीं है : केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने आभूषण-कपड़ा मेले का किया उद्घाटन

ग्रेटर नोएडा/दिल्ली-एनसीआर – 26 जून, 2023 – भारत सरकार में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने आज एक शानदार समारोह में 69वें इंडिया इंटरनेशनल गारमेंट (आईआईजीएफ) के साथ-साथ आयोजित होने वाले इंडियन फैशन ज्वैलरी एंड एक्सेसरीज शो- आईआईजीएफ के 17वें संस्करण का उद्घाटन किया।

ये दोनों आयोजन इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली एनसीआर में आयोजित किए जा रहे हैं। आईआईजीएफ का आयोजन हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) द्वारा किया जा रहा है और आईआईजीएफ का आयोजन परिधान निर्यात संवर्धन परिषद (एईपीसी) द्वारा किया जा रहा है। गौतमबुद्ध नगर से सांसद डॉ. महेश शर्मा ने इस अवसर पर दोनों आयोजनों में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शिरकत की।

इस अवसर हस्तशिल्प विकास आयुक्त अमृत राज, आईपीओएस; ईपीसीएच के पूर्व अध्यक्ष श्री राज कुमार मल्होत्रा; ईपीसीएच के महानिदेशक और आईईएमएल के चेयरमैन डॉ. राकेश कुमार; फियो के प्रेजिडेंट पद्मश्री डॉ. ए. शक्तिवेल; एईपीसी के चेयरमैन श्री नरेन् गोयनका; आईजीएफए के अध्यक्ष श्री ललित ठुकराल; श्री अमित जैन और श्री हर्षवर्द्धन गुप्ता, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, आईएफजेएएस 2023; ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक श्री आर.के. वर्मा; और ईपीसीएच और एईपीसी दोनों के ही कई समिति सदस्य भी उपस्थित रहे।

अपने उद्घाटन भाषण में, भारत सरकार में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने निर्यात की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह सेक्टर रोजगार पैदा करने और सस्टेनेबल यानी टिकाऊ वस्त्रों में भारत की विशेषज्ञता में योगदान देने में पूरी तरह सक्षम है इसकी वजह से सर्कुलर इकोनॉमी को हासिल करने देश के सामर्थ्य को बल मिलेगा। उन्होंने पारंपरिक विशेषज्ञता को बरकरार रखते हुए आधुनिक तकनीक को अपनाने पर जोर दिया। निर्यात समुदाय से भारत की बढ़ती वैश्विक प्रासंगिकता को दर्शाने वाला कारक बनाने यानी ‘ वाओ ‘ फैक्टर बनने का आग्रह किया है। अपने संबोधन में गोयल ने घोषणा की, “दुनिया भारत की ओर देख रही है, इसलिए हमारे पास व्यर्थ करने को समय नहीं है और हमें अवसर पैदा करने के लिए तीव्र गति से काम करना चाहिए । हमें भावी पीढ़ियों, युवा उद्यमियों, स्टार्ट-अप और निर्यात क्षेत्र में आगामी व्यावसायिक संस्थाओं के लिए संभावनाएं भी बनानी होंगी।” उन्होंने उभरते कई अवसरों का हवाला देते हुए कई देशों के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौतों और दूसरों के साथ आगे की बातचीत का जिक्र किया। उन्होंने इस अवसर पर उद्योग के विकास और निर्यात बढ़ाने के प्रयासों में सरकार के समर्थन का आश्वासन भी दिया।

गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने क्षेत्र की उन्नति और विकास के लिए आईईएमएल के अध्यक्ष और ईपीसीएच के महानिदेशक डॉ. राकेश कुमार के नेतृत्व में मेला स्थल-इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट की सराहना की। उन्होंने कहा कि यहां लगने वाले मेलों के माध्यम से नोएडा अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर उभरता है। उन्होंने कपड़ा क्षेत्र में हो रहे विकास की भी सराहना की और सरकार के समर्थन का आश्वासन दिया। इसका जिक्र करते हुए उन्होंने विशेष रूप से ग्रेटर नोएडा में 300 एकड़ के परिधान पार्क और विशेष रूप से महिलाओं के लिए इसकी रोजगार सृजन क्षमता को रेखांकित किया।

ईपीसीएच के अध्यक्ष दिलीप बैद ने दुनिया भर के सभी प्रदर्शकों और आने वाले खरीदारों के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यवसाय की कामना की। उन्होंने यह भी आशा व्यक्त की कि यह पहल कई अन्य लोगों को उत्पाद विशिष्ट फैशन ज्वैलरी और फैशन एक्सेसरीज शो का हिस्सा बनने के लिए भी प्रेरित करती रहेगी जिससे समग्र निर्यात में वृद्धि हो सके।

इस अवसर पर ईपीसीएच के पूर्व अध्यक्ष श्री राज कुमार मल्होत्रा ईपीसीएच ने सूचित किया कि इंडियन फैशन ज्वैलरी एंड एक्सेसरीज शो – आईएफजेएएस 2023 का 17वां संस्करण एक विशेष रूप से संकल्पित सेक्टर एक्सक्लूसिव शो के रूप में विदेशी खरीदारों, खरीदारी और सोर्सिंग पेशेवरों के साथ-साथ घरेलू वॉल्यूम खुदरा खरीदारों के लिए आयोजित किया गया है। देश के सभी हिस्सों से आए लगभग 200 प्रदर्शकों ने फैशन आभूषणों , अर्ध-कीमती आभूषण; बेल्ट और बटुए; हैंड बैग और पर्स; फैशन के सामान; हेड एंड हेयर एसेसरीज; स्टोल और स्कार्फ; शॉल; कशीदाकारी, मनके और सीक्विंड एसेसरीज उपकरण; फैंसी जूते; विशेष कारीगरी वाले परिधान; सुरक्षा परिधान एवं सामग्री; और घटकों का प्रदर्शन किया।

इंडिया एक्सपो सेंटर से परे प्रगति मैदान के साथ-साथ इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, द्वारका को कवर करने के लिए एक भव्य कपड़ा मेले के लिए मंत्री के विजन के जवाब में, आईईएमएल के चेयरमैन और ईपीसीएच के महानिदेशक डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि बड़े कपड़ा और संबंधित शो की मेजबानी इंडिया एक्सपो सेंटर पहले से ही कर रहा है । उन्होंने मंत्री को आश्वासन दिया कि माननीय कपड़ा मंत्री के मार्गदर्शन और समर्थन के तहत इस तरह का भारतीय कपड़ा मेगा सोर्सिंग कार्यक्रम निश्चित रूप से जल्द ही एक वास्तविकता के तौर पर बनाया जा सकता है।

आईएफजेएएस 2023 के दौरान आयोजित होने वाले फैशन शो आने वाले खरीदारों के लिए मुख्य आकर्षणों में से एक हैं। इन फैशन शो के जरिए क्रेता रैंप पर मॉडलों द्वारा प्रदर्शित किए जा रहे फैशन ज्वैलरी और एक्सेसरीज के विविध और उत्तम उत्पादों को देखेंगे।

स्वागत समिति, आईएफजेएएस 2023 के अध्यक्ष श्री अमित जैन ने कहा कि विभिन्न शिल्प समूहों के कारीगरों के उत्पादों को बढ़ावा देने के ईपीसीएच के प्रयासों के तहत, पूरे भारत के लगभग 20 कारीगरों के साथ एक विशेष क्षेत्रीय प्रदर्शन आईएफजेएएस में स्थापित किया गया है। यह खरीदारों के लिए भी एक और आकर्षण साबित होगा। इसके साथ ही आयोजन के तीन दिनों के उत्सव में जब क्रेता उनके स्टैंड्स पर जाएँगे तो कारीगरों और प्राथमिक उत्पादकों का मनोबल भी बढ़ेगा।

आईएफजेएस 2023 की रिसेप्शन कमेटी के उपाध्यक्ष हर्षवर्द्धन गुप्ता ने कहा आयोजन का पहला दिन जहां बहुत से घटनाओं से लबरेज था वहीं पहले दिन की शाम प्रदर्शकों को दिए गए सर्वश्रेष्ठ डिज़ाइन और प्रदर्शन पुरस्कारों के साथ जश्न मनाने वाली साबित हुई। इस आयोजन के बाद एक नेटवर्किंग शाम का आयोजन किया गया, जिसमें कई खरीदार और प्रदर्शक एकत्र हुए।

आईएफजेएस एक अनोखा व्यापार शो है जो खरीदारों को सिर से पैर तक फैशन सोर्सिंग के लिए आकर्षित करता है; फैशन ज्वैलरी के साथ-साथ परिधान के सहायक उपकरण भी। इसका आयोजन ईपीसीएच द्वारा किया जाता है, जो प्रसिद्ध आईएचजीएफ दिल्ली मेले का आयोजक है, जो हर साल दो बार आयोजित होता है।

आईएफजेएस 2023 में सर्वश्रेष्ठ डिज़ाइन और डिस्प्ले को फैशन ज्वैलरी और फैशन एक्सेसरीज़ सेगमेंट में वितरित किया गया। सर्वश्रेष्ठ डिज़ाइन और डिस्प्ले स्टैंड के विजेता हैं:-

FASHION JEWELLERY

1. GOLD
M/S Shajuky Exports
Mr. Shabbir Fakhruddin received the award
 
2. SILVER
M/S Blue Ocean Consultants
Mr. Deepane Singhal received the award
 
3. BRONZE
M/s Parwati Selections
Mr. Vineet Bajoria received the award

 
FASHION ACCESSORIES

4. GOLD
M/S La-Demure
Mr. Ravi Chandna received the award
 
5. SILVER
M/s Ofacto Fashion Exports Pvt. Ltd.
Mr. Varun Kumar Aggarwal received the award
 
6. BRONZE
M/s Home Interio India
Mr. Tabish Ozair received the award.

YOUNG ENTREPRENEUR
7. M/s CASA 9
Ms. Nikita Kaushik received the award

8. M/s National Handicraft Enterprises
Mr. Aditya jain received the award

INSTITUTION AWARDS FOR SUPPORTING ORGANISATION
9. West Bengal State Export Promotion Society
Mr. Dhurba Saha received the award

10. Maharashtra Small Scale Industries Development Corporation Limited (MSSIDC)
Team – MSSIDC received the award

11 Khadi Gramodhyog Industries Commission
Ms. Poornima received the award

ARTISANS CATEGORY
12. Ms. Sadya Khan, New Delhi receive the award in Fashion Accessories
13. Ms. Sneha Verma, Haryana receive the award in Fashion Jewellery

हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद देश से हस्तशिल्प के निर्यात को बढ़ावा देने और होम, जीवनशैली, कपड़ा, फर्नीचर और फैशन आभूषण और एसेसरीज के उत्पादन में लगे देश के विभिन्न शिल्प समूहों में लगे लाखों कारीगरों और शिल्पकारों के प्रतिभाशाली हाथों के करिश्माई उत्पादों की ब्रांड छवि बनाने के लिए एक नोडल एजेंसी है। इस अवसर पर ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक श्री आर के वर्मा ने सूचित किया कि ईपीसीएच दुनिया भर के विभिन्न देशों में भारतीय हस्तशिल्प निर्यात को बढ़ावा देने और उच्च गुणवत्ता वाले हस्तशिल्प उत्पादों और सेवाओं के एक विश्वसनीय आपूर्तिकर्ता के रूप में विदेशों में भारत की छवि बनाने के लिए जिम्मेदार एक नोडल संस्थान है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान हस्तशिल्प निर्यात 30019.24 करोड़ (3728.47 मिलियन अमेरिकी डॉलर) रहा। वहीं वित्तीय वर्ष 2022-23 में फैशन ज्वैलरी और एसेसरीज का निर्यात 1854.97 करोड़ (230.39 मिलियन अमेरिकी डॉलर) रहा।

यह भी देखे:-

ओप्पो कंपनी के कर्मचारी की संदिग्ध अवस्था में मौत, श्रमिकों ने किया हंगामा
ग्रेनो प्राधिकरण सफाई के लिए बनाएगा क्विक रेसपोंस टीम
अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है सूरजपुर साइट सी का ग्रुप हाउसिंग विस्तार 2
अल्फा -1 में शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन नारद मोह का वर्णन सुन भावविभोर हुए श्रद्धालु
ठाकुर धीरज सिंह बने श्री राजपूत करणी सेना के प.उप्र के अध्यक्ष
नोएडा एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के कनेक्टिविटी के सम्बन्ध में साईट पर हुई बैठक
Pollution News: दिल्ली-यूपी, हरियाणा में बढ़ रहा प्रदूषण, एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब
क्लासिक कॉन्सेप्ट्स ने यीडा में 40,000 वर्ग मीटर के नए टेक्सटाइल यूनिट की नींव रखी, 5000 नौकरियों का...
नोएडा एयरपोर्ट का अलग से बनेगा बिल्डिंग बॉयलाज
खुशियों की ओर वृद्धाश्रम में मनाई गई नववर्ष की खुशियां, किया सहभोज
खराब मेंटेनेंस को लेकर पंचशील प्रतिष्ठा के निवासीयों ने बिल्डर के खिलाफ किया प्रदर्शन
गलगोटिया विश्वविद्यालय और एरिश कंसल्टेंसी के बीच हुआ समझौता, जानिए किनको मिलेगा लाभ
Petrol-Diesel की कीमतों में चौथे दिन उछाल, 1 लीटर तेल के लिए लगेंगे इतने रुपए
पत्नी पर शक, दोस्त की साजिश: हत्या के सस्पेंस का खुलासा, मुठभेड़ में घायल आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइं...
उत्तर प्रदेश बनेगा सेमीकंडक्टर उत्पादन का नया हब: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
Bad Bank: निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, बैड बैंक से जुड़ी बड़ी घोषणा संभव