ग्रेटर नोएडा में कल रविवार 19 नवंबर को डयबिटीज वॉक का आयोजन
ग्रेटर नोएडा : मधुमेह (डायबिटीज) के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश डायबटीज एसोसिएशन बीते एक पखवाड़े से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में डायबटीज जागरूकता अभियान चला रहा है।
इसी क्रम में डायबटीज एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर चैप्टर के चेयरमैन डॉ. सौरभ श्रीवास्तव ने ने बताया कल रविवार को 19 नवम्बर की सुबह डायबटीज वॉक का आयोजन करने जा रहा है। कल सुबह 7:30 बजे पूरा शहर सम्राट मिहिर भोज सिटी पार्क पर एकत्र होगा।
वहां से वॉक करते हुए लोग जेपी गोलचक्कर तक पहुंचेंगे। यहाँ मानव श्रृंखला बना कर डायबटीज के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सन्देश दिया जायेगा। इस दौरान लोगों का निःशुल्क रैंडम शुगर की जांच की जाएगी। इस मौके पर सीओ प्रथम अमित किशोर श्रीवास्तव बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस मौके पर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष डॉ. अमित गुप्ता ने शहरवासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की।