यमुना प्राधिकरण की 77 वीं बोर्ड बैठक संपन्न, आवंटियों और किसानों को मिले ये फायदे , पढ़ें पूरी खबर
यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण की आज 77वीं बोर्ड बैठक संपन्न हुई। इस बोर्ड बैठक में 43 प्रस्तावों पर चर्चा हुई, जिनमें से कई प्रस्ताव पर बोर्ड ने मोहर लगा दी है। सबसे महत्वपूर्ण निर्णय 32000 आवंटियों को 30 सितंबर 2023 तक बिना किसी शुल्क के लीज कराने और 31 मार्च 2024 तक बिना किसी शुल्क के निर्माण कराने की स्वीकृति दी गई है।
इससे सभी प्रकार के आवंटियों को सुविधा मिलेगी। यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुनवीर सिंह ने बताया कि बोर्ड बैठक में यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में एजुकेशन हब बनाने की भी बात हुई है। इसमें सेक्टर 9 में 800 एकड़ में एजुकेशन हब बनाया जाएगा। उसके अलावा एक कन्वेंशन सेंटर व रक एलिवेशन सेंटर बनाने के लिए जमीन एक्वायर करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा सेक्टर 11 में बड़ी-बड़ी इंडस्ट्रीज को 820 एकड़ जमीन अलॉट करने का निर्णय लिया गया है।
जेवर एयरपोर्ट तक बनेगी रेलवे लाइन
अरुणवीर सिंह ने बताया कि यमुना प्राधिकरण में खुर्जा विकास प्राधिकरण और बुलंदशहर विकास प्राधिकरण के कुल 55 नए गांव शामिल हुए हैं। इन गांवो के शामिल होने के बाद यमुना प्राधिकरण का विस्तार बढ़ गया है और अब इसकी सीमाएं कोलकाता अमृतसर रेलवे लाइन तक पहुंच गई है। अब जेवर से चोला रेलवे स्टेशन तक रेलवे लाइन बनाने का प्रस्ताव रखा गया है।
इस लाइन को इस तरह से रखा गया है कि वह सेक्टरों को न काटें और 20 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए चोला रेलवे स्टेशन जाकर मिल जाए। इसके अलावा दो एक्सप्रेस वे बनाने का भी निर्णय लिया गया है। इस रेलवे लाइन के बनने से जेवर एयरपोर्ट अमृतसर-कोलकाता रेलवे लाइव से जुड़ जाएगा, जिससे फास्ट ट्रेनों के माध्यम से आईजीआई की कनेक्टिविटी हो जाएगी।
9 गांवो में बांटा जाएगा 64.7% मुआवजा
डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि अभी यमुना प्राधिकरण के 9 गांव में निर्णय हुआ है। उनके रिट याचिकाएं वापस होने के चलते अगले सप्ताह से इन गांवो में मुआवजा बांटा जाएगा। इन सभी किसानों को गांव में कैंप लगाकर उनका पैसा दिया जाएगा। करीब 593 करोड़ रूपया मुआवजे के तौर पर बांटा जाएगा। इसमें उस्मानपुर ,धनोरी, कादलपुर, रुस्तमपुर, डूंगरपुर रिलखा, रामपुर बांगर, पचोकरा व अच्छेजा बुजर्ग शामिल है। लीज बैक को लेकर भी आज प्रस्ताव रखा गया, जिसमें 17 गांवों के रिलीज बैंक के कुल 205 प्रकरणों को प्राधिकरण बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया। अब 11 जुलाई को लखनऊ में लीजबैक को लेकर एक अहम बैठक बुलाई गई है। उसके बाद इस पर अंतिम अनुमोदन किया जाएगा।
यमुना एक्सप्रेस-वे पर बनेंगे 3 नए थाने
डॉक्टर अरुणवीर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यमुना एक्सप्रेस-वे पर 3 नए थाने बनाने को लेकर चर्चा हुई। इस पर उन्होंने अपनी सहमति दे दी है। यह तीनों थाने एक्सप्रेस-वे के तीनों टोल प्लाजा पर बनाए जाएंगे। इसमें जेवर टोल प्लाजा, मथुरा टोल प्लाजा और आगरा टोल प्लाजा शामिल है। इससे की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी और ट्रैफिक व्यवस्था भी मजबूत होगी।