नेफोमा ने शहर के बीच कूड़ा घर बनाने पर जताई आपत्ति
नोएड़ा : सेक्टर 123 में कूड़ा घर बनाए जाने का जब से प्रस्ताव आया है शहर में धरना प्रदर्शन रुक नही रहा है जनता भय की स्थिति है कि क्या हम अपने बच्चों को विरासत में कूड़ा घर और बदबू भरा बातावरण देकर जाएगे नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने नगर मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन दिया जिसमें उन्होंने कहा है कि जिस तरह मोदी सरकार, योगी सरकार स्वच्छ भारत का अभियान चला कर लाखों करोड़ों दिलो को जीत लिया था, लेकिन नोएड़ा सेक्टर 123 में कूड़ा घर का जबसे पस्ताव से आया है आसपास की सोसाइटी निवासियों की नींद हराम हो गयी है क्योंकि दिल्ली गाजीपुर कूड़ा घर है वहाँ जब हवाए चलती है तो आसपास के पांच छ किलोमीटर इंदिरा पुरम तक बदबू फैलती है नोएड़ा में लाखों फ्लेट है उसके बाद ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पाँच लाख फ्लेट बनेंगे, गाज़ियाबाद क्रासिंग रिपब्लिक के सभी निवासी इसी रोड का प्रयोग करेंगे
कूड़ा घर होने से शहर में नई नई बीमारिया फैलेगी नेफोमा ने सरकार को सुझाव दिया है कि यमुना नदी के किनारे सैकड़ों एकड़ जमीन खाली पड़ी है जहाँ कोई आबादी भी नही है वहाँ कूड़ा घर बनाने पर किसी को आपत्ति भी नही होगी, ज्ञापन देने में दिनेश ठाकुर, विक्रम सेठी भी शामिल रहे ।