रयान स्कूल में चल रहे एनसीसी प्रशिक्षण में एनसीसी कैडेट बालिकाएं ले रही हैं शारीरिक प्रशिक्षण, हथियार की जानकारी
ग्रेटर नोएडा — 31 उत्तर प्रदेश कन्या वाहिनी एन0सी0सी0 का दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-127, रयान इन्टरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोयडा में चल रहे पंचम दिन शुकवार दिनांक 23 जून 2023 प्रातः काल व्यायाम के साथ प्रारम्भ हुआ उसके उपरान्त प्रतिमागी एनएसी0सी0 कैडिटों को शिविर में शारीरिक प्रशिक्षण, हथियार की जानकारी, ड्रिल, मेप रीडिंग, फील्ड काफट, फायरिंग का प्रशिक्षण दिया गया।
शिविर का निरीक्षण बिग्रेडियर सलभ सोनल, ग्रुप कमाण्डर गाजियाबाद 39 द्वारा किया गया, जिसमें समस्त अधिकारी गण, पी0आई0 स्टाफ , सिविल स्टाफ से मुलाकात की तथा एन0सी0एसी0 कैडेटस द्वारा उनको गार्ड आफ आनर दिया गया | ग्रुप कमाण्डर द्वारा शिविर में चल रहे प्रशिक्षण की भूरि-भूरि प्रसंशा की तथा एन0सीएसी0 कैडेटस का उत्साहवर्धन किया | ग्रुप कमाण्डर महोदय द्वारा प्रत्येक नागरिक के जीवन में एकता और अनुशासन का महत्व बताया तथा एन0सी0सी0 कैडेटस को आगे चलकर अधिकारी के रूप में सेना को ज्वाईन करने के लिए प्रोत्साहित किया | समस्त कैडेटस ने आज उनको मिले बहुमूल्य निर्देशों के अनुपालन हेतु शपथ ग्रहण की तथा एक अच्छे नागरिक बनने का संकल्प लिया |