एयरपोर्ट के पास बनेगा यमुना प्राधिकरण का आलिशान कार्यालय
ग्रेटर नोएडा : यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक प्राधिकरण ‘एक सेंट्रल आफिस और चार जोनल आफिस बनाए जाएंगे। इनके निर्माण पर 950 करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए जाएंगे। दफ्तर की डिजाइन और उसके निर्माण के लिए जल्द ही एजेंसी के चयन की प्रक्रिया शुरू होगी ।
यमुना प्राधिकरण का आफिस ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमेगा में चल रहा है। ‘एक साइट आफिस सेक्टर-22 डी में बनाया गया है। अब प्राधिकरण यीडा सिटी में दफ्तर बनाने की पहल शुरू की है। सेक्टर-18 में सेंट्रल आफिस बनाया जायेगा | यह 27800 वर्ग मीटर में बनेगा | यह सेक्टर-18 और 20 के बीच में है। सेंट्रल हेड आफिस चार मंजिला होगा। सेंट्रल आफिस के निर्माण पर 398 करोड़ रुपए खर्च होंगे। प्राधिकरण सेक्टर- 22डी, सेक्टर-28, सेक्टर-22 ई और सेक्टर-17 में जोनल आफिस बनाएगा। दो मंजिला इन भवनों को बनाने पर ‘करीब 142-142 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। ये दफ्तर 8000-8000 वर्गमीटर में बनाए जाएंगे। इन दफ्तरों का
डिजाइन बनाने और निर्माण करने के लिए जल्द ही एजेंसी की तलाश शुरू होगी। इसके लिए आरएफपी बन गया है। इसकी सैद्धांतिक मंजूरी भी मिल गई है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) का कार्यालय एयरपोर्ट परिसर में बनाया जाएगा। इसके लिए जगह चिह्नित की जा रही है। इसमें नायल के अधिकारी और कर्मचारी बैठेंगे।