एचसीएल द्वारा नेशनल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन
नोएडा : एचसीएल फाउंडेशन द्वारा नेशनल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन सेक्टर-21ए स्थित फुटबॉल ग्राउंड में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम बी.एन सिंह ने किया। इस अवसर पर करीब 100 स्कूलों के 350 बच्चों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ करने के पश्चात डीएम बी.एन सिंह ने उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता युवाओं में छिपी हुई है प्रतिभा को निखारने का काम करती है।
उन्होंने HCL द्वारा आयोजित की गई इस नेशनल स्पोर्ट्स मीट की सराहना की। इस अवसर पर असर फाउंडेशन की डायरेक्टर सीएसआर निधि पुंडीर ने कहा कि बच्चों बच्चे खेल के माध्यम से सकारात्मक दृष्टिकोण का महत्व सीखते हैं। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य स्कूलों में काम करना तथा बच्चों के लिए मौलिक सुविधाएं सुनिश्चित करना है ताकि वह खेल को अपनी शिक्षा का अंग बना सकें। एचसीएल द्वारा आयोजित नेशनल स्पोर्ट्स मीट में चेन्नई, मदुरई , बेंगलुरु , हैदराबाद के 350 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया। यह बच्चे स्कूल 54 गुरुकुल 24 गुरुकुल और चार NGO से आए थे। प्रतियोगी ने अपना खेल का कौशल दिखाते हुए ग्रांड फाइनल में भी प्रतिस्पर्धा की। इस दौरान केंद्रीय ,मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने प्रतियोगी बच्चों को सम्मानित किया।