25 जून साढ़े सात घंटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ : UPSC टॉपर को करेंगे सम्मानित; पढें, मिनट टू मिनट कार्यक्रम

नोएडा : 25 जून को सीएम योगी आदित्यनाथ नोएडा आ रहे है। वे नोएडा की 1387.40 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसमें 1070.33 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। वहीं 317.07 करोड़ की 10 परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा।

सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को सुबह करीब साढ़े 10 बजे से शाम साढ़े छह बजे तक नोएडा और ग्रेटर नोएडा रहेंगे। इस दौरान वे परियोजनाओं का लोकर्पण व शिलान्यास करेंगे। जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा में एक कंपनी का उद्घाटन व संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में टॉपर इशिता किशोर व तीन अन्य सफल अभ्यर्थियों का सम्मान भी करेंगे।

दोपहर बाद नोएडा ग्रेटरनोएडा के अधिकारियों के साथ बैठक इसके बाद जीबीयू ऑडिटोरियम में सेव कल्चर सेव मिशन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वहां अपने विचार व्यक्त करेंगे। शाम को कंपनी का उद्घाटन करने के बाद वे लखनऊ जाएंगे।

अब जानते है सीएम योगी का जनपद में मिनट टू मिनट कार्यक्रम

10:30 बजे नोएडा के हैलीपेड पर उतरेंगे
10:40 से 11:50 तक नोएडा के सेक्टर-21 स्टेडियम में पुलिस की गाड़ियों और वाटर स्प्रीकलर की गाड़ियों को हरी झंडी देंगे। दोनों प्राधिकरण की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
11:50 जनसभा को संबोधित करेंगे।
12:35 रामनाथ गोयनका मार्ग का उद्घाटन
13:20 जीबीयू में इशिता किशोर व तीन अन्य को सम्मानित करेंगे।
इसके बाद 4 बजे तक आरक्षित समय यानी समीक्षा बैठक की जाएगी।
4 बजे जीबीयू के ऑडिटोरियम में सेव कल्चर सेव मिशन कार्यक्रम के हिस्सा लेंगे।
5:30 बजे एडवर्ब टेक्नोलॉजी लिमिटेड फैक्ट्री का लोकार्पण करेंगे।
6:30 पर गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट


प्रभारी मंत्री ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा करने के लिए प्रभारी मंत्री कुंवर ब्रजेश सिंह नोएडा पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया। प्रभारी मंत्री और जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कार्यक्रम स्थल नोएडा स्टेडियम और सेक्टर-33ए स्थित शिल्पहॉट में हॉलीपैड का निरीक्षण किया। स्थल पर उन्होंने सभी अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं को लेकर बात की और वहां आने वाले लोगों के लिए सभी इंतजाम को देखा। इस दौरान प्रभारी मंत्री के साथ महामंत्री उमेश त्यागी, गणेश जाटव व अन्य भाजपा नेताओं के अलावा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी देखे:-

वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए ऐसे करें आवेदन, 1 जनवरी 2023 तक 18 वर्ष की हो गयी हो आयु
तैयारी : 25 नवंबर को प्रधानमंत्री करेंगे नोएडा एयरपोर्ट का शिलान्यास
यमुना प्राधिकरण की तीनों योजनाओं में 30 तक आवेदन का मौका
पांच दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का हुआ समापन
रोटरी क्लब ऑफ़ ग्रेटर नोएडा द्वारा एक हैल्थ टॉक का आयोजन
मेडिकल डिवाइस पार्क में जल्द शुरू होगा कॉमन फैसिलिटी और कॉमन साइंटिफिक सेंटर का निर्माण
G20 Summit In India : Summit में कौन- कौन लेगा हिस्सा, देखें भारत आने वाले मेहमानों की लिस्ट
पल्ला के पास अब छह लेन का बनेगा आरओबी, ग्रेनो-दादरी का रास्ता होगा सुगम
श्रीराम मित्र मण्डल नोएडा रामलीला : हनुमान जी का प्रभु राम-लक्ष्मण से हुआ मिलन, दर्शक हुए मन्त्रमुग्...
समाधिपुर गांव में पहुंची भारत विकसित संकल्प यात्रा
पब में हुई मारपीट के मामले में चार गिरफ्तार
गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर पुलिस ने 4 डीजे सीज किए
सितंबर माह को मनाया गया पोषण माह के रूप में , हुआ व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन
हत्या के मामले में बंद कैदी ने जेल परिसर में की आत्महत्या
साहिबजादों के बलिदान की गाथा हर बच्चे और युवा को सुनाई जानी चाहिए : योगी आदित्यनाथ
महिंद्रा पिकअप और स्विफ्ट डिजायर में टक्कर, दो की मौत, नौ घायल