कासना पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर वाहन लूटेरे , लूट की बाइक व मोबाईल बरामद
ग्रेटर नोएडा : कासना पुलिस ने परिचौक के पास से तीन शातिर वाहन लूटेरों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान प्रशान्त, राकेश उर्फ राहुल व विनित के रूप में हुई है। इनके कब्जे से तीन लूट की मोटर साईकिल , दो चाकू व एक लूटा हुआ मोबाइल बरामद किया गया है। बरामद मोबाइल सैमसंग जे 5 प्राइम के लूट का मुकदमा थाना कासना में दर्ज है।
गिरफ्तार बदमाशों का विवरण –
1. प्रशान्त पुत्र रणजीत नि0 मौ0 दौलतराम कालोनी कस्बा व थाना दादरी गौ0बु0नगर
2. राकेश उर्फ राहुल पुत्र राजेन्द्र नि0 मौ0 गगन विहार गली0 3 म0न0 412 कस्बा व थाना दादरी गौ0बु0नगर
3. विनित पुत्र देवेन्द्र पांडे नि0 मौ0 गगन विहार गली0 1 कस्बा व थाना दादरी गौ0बु0नगर
बरामदगी –
1. एक मोटरसाइकिल यामाहा R15 न0 UP16 AQ 7567
2. एक मोटरसाइकिल स्पलेन्डर न0 UP 15 AW 4913
3. एक मोटरसाइकिल डिस्कवर न0 UP 13V 5020
4. एक मोबाइल SAMSUNG J5
5. दो चाकू
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. SHO श्री जितेन्द्र कुमार
2. उ0नि0 श्री सतीश कुमार
3. उ0नि0 श्री सत्यवीर सिहं
4. उ0नि0 श्री कुलदीप कुमार
5. का0 1898 रविन्द्र कुमार
6. का0 2716 अनुज कुमार
7. का0 1986 दीपक सोम
8. का0 2187 ब्राइट फ्लावर
9. का0 1021 रोहित कुमार