अंर्तराष्ट्रीय योगा दिवस पर ईशान इंस्टीट्यूट ग्रेटर नोएडा, में योगा आयोजित
आज 9वें अंर्तराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर ईशान एजुकेशनल इंस्टीट्यूशनस्, ग्रेटर नोएडा के प्रांगण में योगा शिक्षक श्री रवि बलुदी के मार्गदर्शन में योगा कार्यक्रम आयोजित हुआ ।
UNO द्वारा घोषित अंर्तराष्ट्रीय योगा दिवस 21 जून पर विश्वभर के सभी देश जहाँ वसुधैव कुटुम्बकम् (एक पृथ्वी, एक भविष्य, एक परिवार) के संदेश के साथ योगा दिवस मना रहे है और योगा से संबंधित अनेक कार्यक्रम ईशान संस्थान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के सभी विभागों- मैनेजमेन्ट, एजुकेशन, फार्मेसी, लॉ, आयुर्वेद के शिक्षकगण, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया ।
इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डॉ. डी.के. गर्ग जी ने कहा कि – “योगा- आसन करके मनुष्य नीरोग रह सकता है, अपने जीवन में योगा एवं ध्यान करके स्वस्थ्य, सुखी और जीवन में एकाग्रता बढ़ती है, जिससे छात्र – छात्राओं एवं मनुष्यों को अपने दैनिक कार्यक्रम में मन लगा रहता है और जीवन में सफलता मिलता है। देश की सामाजिक एवं आर्थिक विकास में भी योगा का मुख्य स्थान है। उन्होने कहा कि योगा विश्वमानव संस्कृति को भारत द्वारा दिया गया अमुल्य योगदान है, योगा तन-मन को एक सार करता है और जीने का समग्र दृष्टिकोण है ।”
इस अवसर पर संस्थान के सी.ई.ओ. श्री तुषार आर्य ने कहा कि सभी अपने जीवन में योगा को अपनाना चाहिए जिससे कि उसके परिर्वतनकारी शक्ति महसुस कर सकें ।