ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन
आज 21 जून 2023 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती वंदना एवं सूर्य नमस्कार से प्रारंभ हुआ, इस अवसर पर महा विद्यालय प्रबंधक डॉक्टर विनोद सिंह. प्राचार्य डॉक्टर लोकेश शर्मा, मुख्य अतिथि डॉक्टर अर्चना सिंह , डॉक्टर राजेश्वरी सिसोदिया जी, ने दीप प्रज्वलित कर विद्यार्थियों एवं आए हुए सभी अभिभावकों ,शिक्षकों तथा स्टाफ के सभी सदस्यों के साथ योगाभ्यास किया इस अवसर पर विद्यार्थियों को ग्लोबल हुआ अब योग , योग दूर भगाए रोग, योग के मूल सिद्धांत को बताया गया, योग केवल भारत ही नहीं किंतु दुनिया के लगभग 170 देशों ने आत्मसात कर लिया है विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य , विद्यार्थियों ने योग के महत्व को संजय मिश्रा जी, डॉ आर एस यादव एवम अन्य शिक्षकों से जानकर उसे आत्मसात करने की शपथ भी ली कार्यक्रम के अंत में आए हुए सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त संस्कृति विभाग की ज्योत्सना सिंह तथा मीडिया का आभार मीडिया प्रभारी डॉ. एन सी शर्मा ने किया।