आईआईएमटी कॉलेज में उर्जा फेस्ट 2017 का आयोजन
ग्रेटर नोएडा : नॉलेज पार्क 3 स्थित आईआईएमटी कॉलेज में दो दिवसीय उर्जा फेस्ट 2017 का आयोजन हुआ। फेस्ट में गली क्रिकेट बैडमिनटन रंगोली एकल ड़ास ग्रुप ड़ास फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। खेल प्रतियोगिता का उदघाटन गौतम बुद्वनगर की जिला खेल अधिकारी अनीता नागर ने किया। गली क्रिकेट में विभिन्न कॉलेजों की 48 टीमों ने भाग लिया। इसमें आईटीएसए एऩआईयूए रामईशए एफएमजी आदि कॉलेज की टीमें शामिल थी।
बैडमिंटन की स्पर्धा में लगभग 250 छात्र.छात्राओं ने भाग लिया। रंगोली प्रतियोगिता में विभिन्न कॉलेजों की 30 टीमों ने भाग लिया।रंगोली प्रतियोगिता में छात्र.छात्राओं ने भारत की सांस्कृतिक धरोहर की विरासत दिखाने के साथ साथ भारत की एकता और अखंडता को पदर्शित करने वाली रंगोली सजायी। ड़ास में अलीशाए पावनीए शाहीन आदि ने अपने ड़ास के द्वारा सभी को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया।
फोटोग्राफी प्रतियोगिता में विभिन्न कॉलेजों के 250 प्रतिभागियो ने भाग लिया। छात्र.छात्राओं ने नेचरए कर्लश आफ लाइफए सोशल इश्यूा आदि विषयों पर कैमरे के माध्य.म से समाज का आइना दिखाया। प्रतियोगिता में हर फोटो एक कहानी कह रही थी ।फोटोपत्रकार गिरीश तिवारी एवं विजय पांडे ने फोटोग्राफी के विभन्न तकनीकी पक्षों की जानकारी दी और साथ ही पत्रकारिता में फोटोग्राफी के महत्व को समाझाया। उन्होीने फोटोग्राफी में संवेदनशीलता को शामिल करने की सलाह दी और कहा कि फोटोग्राफी के समय आपके नाकए आंखए और कान खुले होने चाहिए।
आईआईएमटी कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक मयंक अग्रवाल ने छात्र.छात्राओं के प्रयास को सराहा एवं उन्हेंब आगे बढने के लिये प्रेरित किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रबंधक विभाग के निदेशक डॉ राहुल गोयलए पॉलिटेक्निक के निदेशक डॉ उमेश कुमारए पीटीआई राघवेन्द्र सिंहए प्रोण् अनिल निगम आदि ने प्रमुख भूमिका निभाई।